Almost anything is possible. Andre Russell can do anything with bat in hand. Cleanest hitting one can wish to see. Fantastic 100 from Virat as well and a top class match. #KKRvRCB— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 19, 2019(आंद्रे रसेल बल्ले के साथ कुछ भी कर सकते हैं। कोहली का भी शानदार शतक और एक बेहतरीन मैच।)Still wrapping my head around the fact that Russell ducked under an attempted Stoinis bouncer in the 19th over. Same ball was deposited in the stands a ball later. And the fact that Uthappa didn’t look like trying to hit a big shot. Too many dots in the end. #KKRvRCB— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 19, 2019(रसेल ने 19वें ओवर में स्टोइनिस की गेंद को डक किया और उस जैसी अगली गेंद पर उन्होंने छक्का मारा। इसके अलावा उथप्पा ने भी बड़े शॉट खेलने का प्रयास नहीं किया। अंत में जरूरत से ज्यादा डॉट गेंद खेली।)Saw another super cricket match at the best venue in the country .. what a ground what a cricketing pitch..@imVkohli decision of steel to bowl moen ali..@BCCI— Sourav Ganguly (@SGanguly99) April 19, 2019(देश के सबसे शानदार स्टेडियम में एक और बेहतरीन मैच देखने को मिला। विराट कोहली का आखिरी ओवर मोइन अली को देना शानदार फैसला था।)It was a game where every body were forced to say What. An. Innings!! Be it @imVkohli . Or @Russell12A. And even Robin Uthappa???? #KKRvRCB #IPL2019— G. S. Vivek (@GSV1980) April 19, 2019(यह एक ऐसा मैच था, जिसने हर किसी को यह कहने पर मजबूर कर दिया कि क्या पारी थी फिर चाहें वो विराट कोहली या आंद्रे रसेल। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा की पारी भी?)Two more balls and maybe RCB could have even failed in their defence of 213. Such is the aura and power of this man @Russell12A #RCBvsKKR— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) April 19, 2019(केकेआर के पास दो गेंद और होती, तो आरसीबी 213 रनों का बचाव करने में भी विफल हो जाते।)Whatever the result tonight, the things that Andre Russell is doing with the bat in this #VivoIPL is simply astonishing and remarkable. Almost every game. His range of scoring and power hitting has evolved even more than a year ago.— ian bishop (@irbishi) April 19, 2019(आज के मैच का परिणाम कुछ भी रहा हो, एक बात तो साफ है कि आंद्रे रसेल जो बल्ले के साथ आईपीएल 2019 में कर रहे हैं, वो शानदार है। हर मैच में उनका यह प्रदर्शन दिख रहा है।)At a point of time it did feel like @NitishRana_27 and @Russell12A will get KKR over the line but this batting order is over dependent. The top 4 could have had a better strike rate!#KKRvRCB— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 19, 2019(एक समय तो ऐसा लग रहा था कि नीतिश राणा और आंद्रे रसेल केकेआर को जीत दिला देंगे। हालांकि यह टीम जरूरत से ज्यादा निर्भर करते हैं। पहले 4 बल्लेबाज स्ट्राइक रेट के साथ बेहतर काम कर सकते थे)So, @imVkohli is warming up for the @cricketworldcup ! 💯 #RCBvsKKR— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) April 19, 2019(ऐसा लग रहा है विराट कोहसी वर्ल्डकप की तैयारी कर रहे हैं।)50 of 40 balls and another 50 in just 17 more , only King Kohli @imVkohli can do this to one of the best attacks in IPL today, magnificent display of batsmanship and an amazing Century, #RCBvsKKR #IPL2019 #KingKohli— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) April 19, 2019(पहले 50 कोहली ने 40 गेंदों में बनाए और अगले 50 सिर्फ 17 गेंदों में। सिर्फ किंग कोहली ही ऐसा बेस्ट अटैक के खिलाफ कर सकते हैं। आईपीएल में आज शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन शतक देखने को मिला).@RCBTweets didn't look like getting 200+ but what a class performance from @imVkohli!! Moen too looked too good for @KKRiders bowlers, strange that Piyush Chawla bowled just one over?#KKRvRCB— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 19, 2019(एक समय ऐसा नहीं लग रहा था कि आरसीबी 200 से ऊपर का स्कोर बना पाएगी। हालांकि कोहली के क्लास प्रदर्शन की बदौलत यह मुमकिन हो पाया। मोइन अली भी केकेआर के गेंदबाज के लिए काफी साबित हुए। इस बात ने काफी हैरान किया कि पीयूष चावला ने सिर्फ एक ही ओवर डाला?)Considering the situation RCB are in the IPL this season, outstanding effort from @imVkohli. Not giving up!— Cricketwallah (@cricketwallah) April 19, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं