What a game!!!! @DelhiCapitals vs @KKRiders OUTSTANDING @KagisoRabada25 that was simply top class bowling under pressure 🔥🔥🔥🔥🔥 #RABADA 🔥🔥🔥🔥— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 30, 2019(एक शानदार मुकाबला। कगिसो रबाडा ने दबाव में बेहतरीन गेंदबाजी करके दिखाई)Wat a game of 🏏it was.Nail bitter@DelhiCapitals deserved 2 win tonight nd dey did eventually in d super over.4 @KKRiders to many missed opportunities cost them d game.Dey need quality 6th bowling option goin forward bcoz #Russ is struggling wit injuries @StarSportsIndia @IPL— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) March 30, 2019(क्या मैच था, दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीतना डिजर्व करती थी और सुपर ओवर में उन्होंने यह करके दिखाया। कोलकाता के पास काफी मौके थे, लेकिन वो फायदा नहीं उठा पाए। उन्हें छठे गेंदबाजी विकल्प के बारे में सोचना होगा, क्योंकि रसेल चोट से परेशान चल रहे हैं)Wattaaa game... first super over of this ipl and magnificent bowling by #Rabada— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 30, 2019(शानदार मैच, इस आईपीएल का पहला सुपर ओवर और रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी की)Rabada bowled his heart out! All six deliveries on the money, there was not much to play for and he made it possible for his team, well played DC👏🏻— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) March 30, 2019(रबाडा ने सभी 6 गेंद सही जगह पर डाली, उनके पास बचाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए यह मुमकिन किया)one week into the season and we have had a mankad, a game impacting missed no ball and now a super over #IPL2019 #DCvKKR— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) March 30, 2019(अभी सीजन को शुरु हुए एक हफ्ता ही हुआ और हमने मांकड़, नो बॉल विवाद और अब सुपर ओवर)Kagiso Rabada.....unbelievable stuff. Execution of high quality skill under extreme pressure. #DCvKKR #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 30, 2019(कगिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी, इतने दबाव में इस तरह की स्किल्स को दिखाना अद्भुत था)Unbelievable match! Defending 10-11 runs in a Super Over extremely difficult. Rabada pulled it off with a degree of ease. All told, KKR ledt to regret poor top order batting. For Delhi, quite a few heroes, among them tall and rangy Rabada and pint-sized @PrithviShaw!— Cricketwallah (@cricketwallah) March 30, 2019(शानदार मैच, सुपर ओवर में 10-11 रन बचाना बहुत ही मुश्किल होता है। रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की। दिल्ली के लिए इस मैच में कई हीरो रहे हैं।)Looks to me like India have found the new @virendersehwag in @PrithviShaw ... #IPL2019— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 30, 2019(ऐसा लग रहा है भारत को पृथ्वी शॉ के रूप में नया वीरेंदर सहवाग मिल गया है)After that superb start in Tests, I have realised Prithvi Shaw is a very special player. Indian cricket must handle him with care & the seniors could mentor him.#DC— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 30, 2019(टेस्ट मैचों में शानदार शुरुआत के बाद मुझे एहसास हो गया था कि पृथ्वी शॉ एक खास खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम को उन्हें ध्यान से संभालना होगा और सीनियर्स उनको मेंटर कर सकते हैं)1000 runs for Andre Russell in #IPL and he has the highest strike-rate (183.66) among all batsmen at the time of reaching this milestone, well ahead of the likes of Chris Gayle, Virender Sehwag, Glenn Maxwell, Rishabh Pant.#DCvKKR #IPL2019— Rajneesh Gupta (@rgcricket) March 30, 2019(आंद्रे रसेल के आईपीएल में 1000 रन पूरे हुए और उनका स्ट्राइक रेट (183.66) सबसे ज्यादा है। वो इस लिस्ट में क्रिस गेल, वीरेंदर सहवाग, ग्लेन मैक्सवेल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों से आगे हैं)KKR's selection today is strange. Narine is such a valuable player with bat & ball and they've replaced him with a hitter who doesn't bowl despite having a fourth overseas spot (Denly, Brathwaite or Gurney) available. They don't have a sixth bowling option today. #IPL #DCvKKR— Freddie Wilde (@fwildecricket) March 30, 2019(कोलकाता के टीम चयन ने काफी हैरान किया। नारेन जैसे खिलाड़ी को ऐसे खिलाड़ी को खिलाना, जोकि गेंदबाजी नहीं कर सकता। खासकर जब चौथे विदेशी खिलाड़ी का विकल्प खुला था। उनके पास आज छठे गेंदबाज का विकल्प ही नहीं था)Prithvi Shaw now third batsman in #IPL history to miss a century by one run after Suresh Raina and Virat Kohli.Raina was unbeaten.#DCvKKR#IPL2019— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 30, 2019(पृथ्वी शॉ आईपीएल के इतिहास में एक रन से शतक चूकने वाले विराट कोहली और सुरेश रैना के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रैना 99 रन बनाकर नाबाद थे)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं