Great win by the boys. Wonderful spells from @ImIshant and @MishiAmit and Rishabh Pant showing his class. Many thanks to the fantastic crowd at Kotla for their support throughout the season. #DCvRR pic.twitter.com/dEbtUmg3Ks— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 4, 2019(टीम की शानदार जीत। इशांत शर्मा और अमित मिश्रा ने बेहतरीन स्पेल डाला, ऋषभ पंत ने अपनी क्लास दिखाई। कोटला में आए क्राउड का शुक्रिया, जिन्होंने पूरे सीजन टीम का समर्थन किया।)पंत भला तो सब भला....didn’t really have a good time at home but Pant finishes off in style. First 50 at home. #DCvRR #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 4, 2019(पंत का प्रदर्शन इस साल घर पर अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने अंत शानदार तरीके से की। घरेलू मैदान पर पहला अर्धशतक)The perfect home finish for @DelhiCapitals I'm loving the way the likes of @RealShubmanGill, Riyan @RishabPant777 performing and finishing games for their side. #DCvRR— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) May 4, 2019(दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली मे आखिरी मैच में यादगार जीत दर्ज की। मुझे खुशी है जिस तरह से शुभमन गिल, रियान पराग और ऋषभ पंत खेल रहे हैं और अपनी टीम के लिए मैच खत्म करके आ रहे हैं।)The Delhi fans turned up year after year to support the Daredevils. Happy to see they have found something to cheer with the Capitals— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 4, 2019(दिल्ली के फैंस हर साल डेयरडेविल्स का समर्थन करने जाते हैं। हालांकि देखकर अच्छा लगा कि उन्हें कैपिटल्स की वजह से चीयर करने का मौका मिला।)Something special about Riyan Parag. All of 17 but batting like he’s been playing at this level for 17 years... #DCvRR— Jatin Sapru (@jatinsapru) May 4, 2019(रियान पराग जरूर है 17 साल के ही, लेकिन उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा है कि वो इस लेवल पर 17 साल से खेल रहे हैं।)#DCvRR Where @DelhiCapitals struggled to chase, @RishabPant777 stands up to the occasion with a #SuperKnock eventually wins it for his team. Unfortunately @rajasthanroyals didn't have enough to defend but still some superb bowling by @ish_sodhi @ShreyasGopal19 @gowthamyadav88— J.K. (@imjkzone) May 4, 2019(जहां दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे बल्लेबाज रनों का पीछा करते हुए संघर्ष कर रहे थे, तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने मौके का फायदा उठाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। राजस्थान रॉयल्स के पास बचाव करने के लिए ज्यादा रन नहीं थे, लेकिन ईश सोढ़ी, श्रेयस गोपाल और गौतम ने शानदार गेंदबाजी की।)Nice to see @RishabPant777 stand his ground and take the team to victory as wickets were falling on the other end! Surely a positive for him, taking the team to the second spot for the playoffs having being missed the ticket to England! #VIVOIPL #DCvRR— Ameya Malvadkar (@ameya_malvadkar) May 4, 2019(अच्छा लगा देखकर ऋषभ पंत ने एक छोर संभालते हुए टीम को जीत दिलाई। उनके लिए यह अच्छी बात है और वो टीम को दूसरे स्थान पर लेकर गए।)Hey @rajasthanroyals Take good care of Riyan Parag and Shreyas Gopal please! Be patient with them and do not dampen their confidence. If they r looked after properly surely gonna represent India and win them matches in future! #DCvRR #RR— Sam (@SamK051) May 4, 2019(राजस्थान रॉयल्स आप रियान पराग और श्रेयस गोपाल का अच्छा ध्यान रखें। उनके साथ संयम दिखाए और उनका आत्मविश्वास खत्म नहीं होना चाहिए। अगर उनको सही से इस्तेमाल किया गया, तो वो भारत के लिए जरूर खेलेंगे और काफी मैच जिताएंगे।)So Delhi quietly making a habit of knocking teams out of the league here.MI last year.RCB and RR this year. #ipl #SelectDugout @StarSportsIndia #DCvRR #IPL2019 #RCB #MI #RR #Playoffs— Akash (@Akash44563094) May 4, 2019(दिल्ली दूसरी टीमों को टूर्नामेंट से नॉकआउट कराने की आदत बना चुकी है। पिछले साल उन्होंने मुंबई इंडियंस को किया था और इस साल राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।