So wonderful to see Jonny Bairstow carrying his great run of form, Nabi , playing an important role with both bat and ball. Another very satisfying win for the #OrangeArmy. May we continue with this winning momentum. pic.twitter.com/9xDJhBa7KE— VVS Laxman (@VVSLaxman281) April 4, 2019(काफी अच्छा लग रहा है देखकर जॉनी बेयरस्टो अपनी फॉर्म का फायदा उठा रहे हैं और नबी भी गेंद और बल्ले के साथ अहम किरदार निभा रहे हैं। ऑरेंज आर्मी के लिए एक और शानदार जीत।)Earlier SRH had just one Warner, now they have two. This one bats right handed & is called Jonny Bairstow.👏👏👏#SRHvsDC— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) April 4, 2019(पहले सनराइजर्स हैदराबाद के पास सिर्फ एक वॉर्नर थे और अब उनके पास दो हैं। यह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उनका नाम जॉनी बेयरस्टो है)IMO Mohd Nabi has won himself another MOM with some intrepid late order batting after bowling quite superbly at the start of Capitals’s innings. Delhi left to rue a couple of dropped catches, but even more, the lack of 15-20 runs because of insensible batting.— Cricketwallah (@cricketwallah) April 4, 2019(मोहम्मद नबी ने अंत में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है, इससे पहले गेंद के साथ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दिल्ली ने दो कैच ड्रॉप किए, लेकिन खराब बल्लेबाजी के कारण उन्होंने 15-20 रन कम बनाए)Expected result. Better team wins. Sure contender for play offs in fact looking the best team in the @IPL @SunRisers— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) April 4, 2019(इस मैच का परिणाम अनुमानित था और एक बेहतर टीम ने जीत दर्ज की है। सनराइजर्स हैदराबाद इस आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम नजर आ रही है और वो प्ले ऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। )Delhi Capitals should be one of the very few teams in world sport that finds itself uncomfortable playing at home. #DCvsSRH #IPL2019— RK (@RK_sports) April 4, 2019(दिल्ली कैपिटल्स उन बहुत कम टीमों में शामिल हैं, जोकि अपने घर में खेलते हुए संघर्ष करते हैं)#DCvSRH #srh have only 2 options for replacing legend Manish Pandey and headless chicken batsman Deepak Hooda Ricky bhui and Abhishek Sharma Give them a chance. Time to experiment is early in the #iplNot late on. We are yet to find best xi. Keep searching— Man of Justice (@SuperGops) April 4, 2019(सनराइजर्स हैदराबाद के पास मनीष पांडे और दीपक हूडा जैसे खिलाड़ियों की जगह लेने के लिए रिकी भुई और अभिषेक शर्मा ही अच्छे विकल्प हैं। उन्हें कम से कम मौका दिया जाए और शुरुआत में ही प्रयोग किए जा सकते हैं। हमने अबतक अपनी बेस्ट इलेवन नहीं मिली है)Sunrisers can't win the league if their batsmen don't step up. This batting lineup is fragile and incapable of winning this sort of competition. Where is the "team" in team game?#SRH #DCvSRH #IPL2019 #Warner— Khayalat (@readymnimd) April 4, 2019(सनराइजर्स के बल्लेबाज अगर जिम्मेदारी नहीं उठाते हैं, तो वो लीग नहीं जीत सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी इस प्रकार की लीग के जीतने लायक नहीं हैं। टीम गेम में 'टीम' कहां हैं?)Just to make IPL more interesting, Are the IPL matches fixed?I mean just see whether the target is 70-120, they will take the game till the last overs. If target is 180-200, whole momentum will change in one death over. This happens in every IPL match.Why? @cricketaakash #DCvSRH— Gaurav Manocha (@GauravManocha_7) April 4, 2019(आईपीएल के मुकाबलों को ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए आईपीएल मैच फिक्स हैं? मेरा मतलब है लक्ष्य फिर 70 हो या 120, मैच सभी आखिरी ओवर में जा रहे हैं। लक्ष्य अगर 180-200 है, तो अंतिम ओवर में मैच का रुख बदल रहा है। यह आईपीएल में क्यों हो रहा है?)Dear Shreyas Iyyar pls Learn how to captain or else each and every match u gonna lost #DCvSRH— sumit paramanik (@im_sumit659) April 4, 2019(श्रेयस अय्यर या तो आप कप्तानी करना सीखिए, नहीं तो आप ऐसे ही हर मैच हारने वाले हैं)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।