चेन्नइ सुपर किंग्स का आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन जारी है और कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराकर इस सीजन की 7वीं जीत दर्ज की। अब सीएसके प्लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब पहुंच गए हैं। चेन्नई की जीत में सुरेश रैना और इमरान ताहिर का अहम योगदान रहा। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी अंत में शानदार शॉट लगाकर फैंस का काफी मनोरंजन किया। आइए जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की एक और जीत के बाद किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:Wen someone has played a classy innings of 65 runs in d previous game, than I as a cricket fan want that player to play higher up d order especially wen d team has lost a game. It’s about providing d platform 4 our domestic players to bat higher order ahead of overseas players— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) April 14, 2019(जब किसी खिलाड़ी ने पिछले मैच में 65 रनों की बेहतरीन पारी खेले, तो एक फैन के तौर पर हम उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। खासकर जब टीम ने मैच हारा हो। यह मौका है कि घरेलू खिलाड़ियों को विदेशी खिलाड़ी के ऊपर तरजीह दी जाए)CSK domination continues! Sunil Narine was looking dangerous but not much support from other bowlers. @ImRaina amongst the runs is pleasing.#KKRvCSK— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 14, 2019(चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा अभी भी जारी है। सुनील नारेन काफी खतरनाक नजर आ रहे थे, लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाजों का समर्थन मिला। रैना को रन बनाते देखना हमेशा अच्छा लगता है)CSK is rare team. They consistently win matches without the help of a West Indian. #KKRvCSK— Bollywood Gandu (@BollywoodGandu) April 14, 2019(सीएसके अलग टीम हैं। वो लगातार वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की मदद के बिना लगातार मैच जीतने में कामयाब होते हैं)Is #ShubmanGill playing dis match ?? Oh now I understand tomorrow is d World Cup selection 🤔 Who says it’s a team game ?? Sometimes it’s quite obvious to d eyes 👀 #KKRvCSK— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) April 14, 2019Look at the points table. This is nothing but a one sided tournament where every team fights to play CSK at the final 😂#KKRvCSK pic.twitter.com/CMys4zRb9K— Macxdee (@macxdee007) April 14, 2019(पॉइंट्स टेबल देखकर पता चलता है कि सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती है, जिससे फाइनल में उनका सामना चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हो पाए)What a fantastic finishing sir. Jadeja. Fantastic effort. Took all the pressure away from Suresh Raina and rescued #CSK from a tricky situation. Brilliant effort and heartening to see you finish innings and help take your team over the line in 2 matches in a row! #KKRvCSK— Tejas S Mishra (@tejasmishra1997) April 14, 2019(सर जडेजा ने क्या बेहतरीन पारी खेली, उन्होंने सुरेश रैना के ऊपर से पूरा दबाव हटा दिया। अच्छा लगा देखकर कि आपने लगातार दूसरे मैच में अंत तक रहकर टीम को जीत दिलाई)#ImranTahir is a perfect example of someone who is truly enjoying the game!— Vikram Sathaye (@vikramsathaye) April 14, 2019Suresh Raina Scored Unbeaten 58 Runs to help CSK over the line❤ It's was a Match Winning knock including 7 four & 1 Six.His Calmness in the middle helps us to grab this win. I am so so Proud of you My Mahnn @ImRaina ❤#SureshRaina #Love#KKRvCSK #KKRvCSK pic.twitter.com/mDSdOAV1GB— Suresh Raina Crazy FC💯🔥 (@Raina_Girl_) April 14, 2019(सुरेश रैना ने नाबाद रहते हुए 58 रन बनाए और सीएसके को जीत दिलाई। उनकी मैच विनिंग पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। उनके शांत रहने की वजह से टीम को जीत मिली और मुझे आपके ऊपर गर्व हैं)VICTORY!! 💛💛 Congratulations #CSK on beating #KKR at Eden Gardens by 5 wickets. Credit goes to Suresh Raina. What a wonderful finish with just two balls remaining. #KKRvCSK— Mitu R😘 (@MituRohit2) April 14, 2019(चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली जीत के लिए बधाई। इसका श्रेय सुरेश रैना को जाता है। क्या शानदार फिनिश किया और दो गेंद श्रेष रहते जीत हासिल की।)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।