आईपीएल 2019 के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद 97 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। ये धवन के आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है।आइए जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत पर किसने क्या कहा:दिग्गज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि धवन का आखिर तक क्रीज पर जमे रहना और मैच खत्म करके आना काफी अहम है। दिल्ली कैपिटल्स की एक शानदार जीत और इसकी वजह से ये टूर्नामेंट अब और रोचक बन गया है:Crucial for a senior pro like Shikhar to be there till the end to see the game thru.Good win by DC,makes the league more interesting #KKRvsDC— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 12, 2019कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और अभिनेता शाहरूख खान ने ट्वीट कर कहा ' शुबमन गिल और आंद्रे रसेल ने एक बार फिर बढ़िया पारी खेली। हार-जीत लगी रहती है लेकिन आज हमारे अंदर जज्बे की कमी दिखी, खासकर गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। इस मैच का सबसे बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट ये रहा कि हमारे सौरव गांगुली दादा को ईडेन गार्डेन मैदान में जीत मिली। दिल्ली कैपिटल्स को बधाई:Wonderful play by @RealShubmanGill & @Russell12A yet again. Losing is ok but today we kind of lacked heart, especially bowling, that’s sad. Only positive out of this game was that our Dada @SGanguly99 was at Eden on the winning side. Congrats @DelhiCapitals— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 12, 2019दिग्गज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा कि आंद्रे रसेल को राउंड द् विकेट यॉर्कर डालकर ही आप बच सकते हैं। मुझे लगता है कि ये उनके लिए सही विकल्प है। इससे आपको उनका बेशकीमती विकेट मिल सकता है:I think bowling yorker from round the wicket is best option for facing @Russell12A and then you can maybe get his valuable wicket too!#KKRvDC— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 12, 2019एक यूजर ने लिखा कि धवन जब 97 रन पर थे और अपने पहले आईपीएल शतक के लिए उन्हें सिर्फ 3 रन चाहिए थे तो कॉलिन इन्ग्राम ने छक्का लगा दिया और धवन ने उनको मुबारकबाद भी दी:Colin Ingram smashed it with the six when Dhawan needed 3 runs to register his maiden T20 century and Shikhar was the first one to applaud the winning shot...— Broken Cricket (@BrokenCricket) April 12, 2019एक यूजर ने लिखा कि विश्व कप से ठीक पहले धवन का फॉर्म में आना काफी अच्छी बात है:What an inning by Shikhar Dhawan. Match winning 97* off 63 balls. Deserved a century. Good to see him back in touch just before the World Cup. 👏🙌#DCvKKR #KKRvDC pic.twitter.com/CAQRdFSRzG— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) April 12, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं