इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इस लक्ष्य को केकेआर ने आंद्रे रसेल के धुंआधार 48 रनों की पारी की बदौलत 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रसेल को उनकी इस धुंआधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।रसेल की इस पारी के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने कहा कि आंद्रे रसेल के लिए कोई भी जरूरी रन रेट बच्चों का खेल है। शानदार जीत:Any asking rate is child’s play for Andre Russell . What a victory ! #RCBvsKKR— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 5, 2019दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा कि जब केकेआर को 15 से भी ज्यादा के रन रेट की जरूरत थी तब भी उनके कैंप में कोई निराशा के भाव नहीं थे। रसेल का डीएनए टेस्ट करवाना पड़ेगा। कोई भी खिलाड़ी लगातार इस तरह से छक्के कैसे लगा सकता है।The calm in the #KKR camp even when the asking rate is going past 15 rpo is unnerving. Russell ka bhi DNA Test karvao....how’s it possible to hit so many sixes with such consistency?? 🙏🤔 #KKR #RCBvKKR— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 5, 2019मोहम्मद कैफ ने लिखा कि आंद्रे रसेल ने जो किया वो अविश्वसनीय थाThat was unreal from Andre Russell #RCBvKKR— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 5, 2019पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा कि आंद्रे रसेल ने जबरदस्त पॉवर हिटिंग की। उन्हें खेलते हुए देखना शानदार रहा।That was some insane power hitting! 48* off 13..Russell Muscle ..it was a treat to watch. @Russell12A #IPL— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 5, 2019प्रज्ञान ओझा ने लिखा कि आंद्रे रसेल मैच को आरसीबी से दूर ले गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाजों को गहराई से सोचने की जरूरत है।Russell muscled the game away. Saying that, the bowling unit of #Rcb needs to dig deep & do some soul searching now. #RCBvKKR #AndreRussell #VIVOIPL— Pragyan Prayas Ojha (@pragyanojha) April 5, 2019चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर आंद्रे रसेल की पारी की तारीफ कीRUUUUUSSSSEEEEELLLLL @Russell12A Take a Bow 🙇‍♂️ @IPL @KKRiders vs @RCBTweets— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 5, 2019क्रिस गेल ने भी रसेल की पारी की सराहना की@Russell12A 💪🏿💪🏿😃😃💪🏿💪🏿— Chris Gayle (@henrygayle) April 5, 2019वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने कहा कि विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में आंद्रे रसेल और उनके साथ किसी भी 10 और खिलाड़ी को ले लो:WINDIES TEAM FOR 2019 WORLD CUP@Russell12A and any other 10...📸 @KKRiders.#KKRvRCB #AndreRussell #VIVOIPL2019 #IPL2019 #westindies #Cricket #WorldCup2019 pic.twitter.com/R7cu9hkncT— Brian Lara (@BrianLara) April 5, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं