Fourth 100+ partnership this IPL for our dynamic duo of @davidwarner31 and @jbairstow21 and a wonderful display from all the bowlers. A clinical win is always very sweet @SunRisers #SRHvKKR pic.twitter.com/NkRry5WKms— VVS Laxman (@VVSLaxman281) April 21, 2019(आईपीएल 2019 में चौथी बार डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 100 से ऊपर की साझेदारी की है। साथ में सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। जीत हमेशा अच्छी लगती है।)Last season, DK was instrumental in #KKR’s rise. Unfortunately, he isn’t pulling his weight in the side this season. Not enough runs. In the last few games, tactically a little off the mark too... #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 21, 2019(पिछले सीजन में केकेआर के अच्छे प्रदर्शन में दिनेश कार्तिक का अहम योगदान था। हालांकि इस साल वो अपनी टीम को मुश्किल से नहीं निकाल पा रहे हैं। उनके बल्ले से इतने रन भी नहीं निकले हैं। )Are @KKRiders allowing @Russell12A enough time and balls to take them to a winning total? Today they didn’t seemed to have timed his batting order too well #KKRvSRH— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) April 21, 2019(क्या कोलकाता नाइटराइडर्स आंद्रे रसेल को इतना समय दे रहे हैं कि वो टीम को अच्छे टोटल तक ले जा पाए। आज भी वो उनके बैटिंग ऑर्डर को सही से टाइम नहीं कर पाए) Classy dominance by @SunRisers openers @davidwarner31 @jbairstow21, on to game number two! #SRHvKKR #RCBvCSK— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 21, 2019(सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पूरा दबदवा दिखाया। )KKR's middle order has come under a lot of scrutiny this season but more problematic has been their bowling. KKR used to be able to rely on their bowling to defend even sub-par scores. This season they've averaged 46 runs per wicket - their highest ever in the IPL. #IPL #SRHvKKR— Freddie Wilde (@fwildecricket) April 21, 2019(कोलकाता नाइटराइडर्स का मध्यक्रम इस सीजन काफी दबाव में रहा है, लेकिन ज्यादा दिक्कत उनकी गेंदबाजी में हैं। केकेआर अपने गेंदबाजों पर काफी निर्भर करते हैं और उनके दम पर उन्होंने कम स्कोर वाले मैच भी जीते हैं। इस सीजन उनका विकेट लेने का औसत 46 रहा है, जोकि सबसे ज्यादा है।)Dinesh Karthik as a Captain has been a fiasco this season but, it was completely over shadowed by RCB's six consecutive loss and Russell's carnage. Had not been for these, he would have been completely exposed by now. DK as a batsman is not helping him at all too. #SRHvKKR— Jessy Rajkumari (@imJRK_4) April 21, 2019(दिनेश कार्तिक ने कप्तान के तौर पर काफी असफल रहे हैं, लेकिन आरसीबी की लगातार 6 हार और रसेल की पारियों ने उसको छुपा लिया। अगर यह सब नहीं हुआ होता, तो अबतक वो एक्सपोज हो चुके होते। दिनेश कार्तिक एक बल्लेबाज भी अपनी मदद नहीं कर पा रहे हैं।)Remove @DineshKarthik from #kkr captaincy. As a fan of the team truly disappointed by their performance. Need a better balanced team. The whole team relies on Russel 👎🏻— pranav patel (@pranavarice) April 21, 2019(दिनेश कार्तिक को केकेआर की कप्तानी से हटा दिया जाना चाहिए। टीम के फैन के तौर पर उनेक प्रदर्शन ने काफी निराश किया। उन्हें बैलेंस टीम चाहिए, पूरी टीम रसेल पर निर्भर करती है)Worst captaincy and decision ever seen in my life. How can u guyz changed 3 players in very sensitive n crucial time. How can u give rest @robbieuthappa rather u have to give rest shubam gill. Worst performance.Very disappointing and senseless decision @KKRiders @DineshKarthik https://t.co/SKnT2uS4eC— Firoz alam (@Firozalam15) April 21, 2019(खराब कप्तानी, एक अहम मुकाबले में आप 3 बदलाव कैसे कर सकते हैं। रॉबिन उथप्पा को इस मैच में आराम देना, इससे अच्छा वो शुभमन गिल को आराम दे सकते थे। काफी निराशाजनक फैसला लिया केकेआर और दिनेश कार्तिक ने।)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं