#RR is struggling to stitch together wins with their overseas stars and it’s only going to get tougher when they leave. They will be affected the most amongst all teams. #RRvKKR #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 7, 2019(राजस्थान रॉयल्स अपने विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैच में जीतने में संघर्ष कर रहे हैं, उनके जाने के बाद राजस्थान के लिए मुश्किल ही होने वाला है। क्योंकि सभी टीमों में सबसे ज्यादा नुकसान उन्हें ही होगा)So well done my @KKRiders @lynny50 give him the SUV! @SunilPNarine74 u r YOU! @robbieuthappa u r STYLE! Bowlers were awesome & u @piyushchawla024 keep doing wot u do...& @gurneyhf welcome to the family. Thx @DineshKarthik I feel on top of the table! CU soon— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 7, 2019(केकेआर ने शानदार काम किया, गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की, पीयूष चावला आप वो ही करते रहे, जो आप कर रहे हैं। हैरी गर्नी आपका परिवार में स्वगात है। शुक्रिया दिनेश कार्तिक आपकी वजह से मैं टॉप पर फील कर रहा हूं। आप सबसे जल्दी मिलता हूं।)Well done #kkr for toping the points table at this stage of the ipl.good change in the playing11 according to the pitch too with #harrygurney in this slow track at Jaipur— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 7, 2019(केकेआर ने शानदार काम किया इस स्टेज पर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचकर। उन्होंने टीम में सही बदलाव किया और जयपुर की धीमी विकेट पर हैरी गर्नी को शामिल किया)Great win by @kkr tonight. Excellent batting by @SunilPNarine74 nd #ChrisLynn. They r Goin strength to strength. Looks favourites from here on. Korbo lorbo jeetbo re 😊Gudnite frnds. Hav a sweet dreams. God bless u all 👍— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) April 7, 2019(केकेआर के लिए शानदार जीत। सुनील नारेन और क्रिस लिन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। वो यहां से फेवरेट नजर आ रहे हैं। )#KKR is going from strength to strength. Good bowling unit led by a good captain. And the X-Factors in overseas players. ☺️🤗 #RRvKKR #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 7, 2019(केकेआर ने की शानदार गेंदबाजी, जिसे एक अच्छे कप्तान ने लीड किया। टीम के एक्स-फैक्टर उनके विदेशी खिलाड़ी हैं)Congratulations once again, @KKRiders and @iamsrk Keep winning, keep smiling— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 7, 2019(शाहरुख खान और केकेआर को जीत के लिए बधाई। ऐसे ही जीतते रहे और हंसे रहें। )Great to see @SunilPNarine74 @lynny50 dominating tonight with a wonderful partnership. @KKRiders. #RRvKKR #VIVOIPL #KKRHaiTaiyaar— Ian Pont (@Ponty100mph) April 7, 2019(अच्छा लगा देखकर सुनील नारेन और क्रिस लिन ने शानदार साझेदारी के जरिए आज डोमिनेट किया।)A strange match this #RRvKKR. The hosts batted as if there were demons in the pitch. The visitors batted as if it was a perfect belter. The mindset made all the difference in the end I think. #IPL2019— Rajneesh Gupta (@rgcricket) April 7, 2019(काफी हैरान करने वाला मैच। घरेलू टीम इस तरह खेली, जैसे विकेट में काफी कुछ था और विजिटर्स ने इस तरह बल्लेबाजी की, जैसे यह बल्लेबाजों के लिए ही है। मेरे हिसाब से अंत में मानसिकता का ही फर्क था)This win for those who were saying that KKR is just dependent on Russell. On your face. #RRvKKR— Yash (@sarcasmwalaaa) April 7, 2019(यह जीत उनके लिए, जो कह रहे थे कि केकेआर सिर्फ आंद्रे रसेल के ऊपर ही निर्भर करते हैं।)royals have successfully nullified the threat of russell tonight #RRvKKR— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) April 7, 2019(रॉयल्स ने सफलतापूर्वक रसेल के खतरे को खत्म कर दिया)Got to admit that Kolkata have made this chase look very easygoing. They look the strongest of the lot this season. Kudos. @KKRiders #RRvKKR— Vedant Laddha (@imvladdha) April 7, 2019(इस बात को मानना पड़ेगा कि कोलकाता ने इस लक्ष्य को काफी आसान बना दिया। इस सीजन में वो काफी मजबूत नजर आ रहे हैं)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।