IPL 2020: 3 विदेशी सलामी बल्लेबाज जिनपर सबकी निगाहें रहेंगी

डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल बड़े विदेशी खिलाड़ी
डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल बड़े विदेशी खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सत्र शुरू होने वाला है। 2020 में टी20 विश्व कप आयोजित होने वाला है इसलिए इस बार आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी रहेगी। अक्टूबर में होने वाली इस बड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए सभी खिलाड़ी आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Ad

टी20 में सलामी बल्लेबाजों के हाथों में हमेशा बड़ी जिम्मेदारी होती हैं। अगर सलामी बल्लेबाज थोड़ी देर टिक जाते हैं तो वह विस्फोटक शुरुआत कर बड़े स्कोर की नींव रख सकते हैं। टी20 में सलामी जोड़ी पर तेज गति से रन बनाने का दबाव होता हैं जिसकी वजह से वह कभी-कभी जल्दी आउट हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: 4 टीमें जिनके पास आईपीएल 2020 में सुपर ओवर के लिए श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं

हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में कुछ विदेशी खिलाड़ी है जिन्हें आईपीएल के इस सत्र में देखना दिलचस्प होगा। खैर, हम बात करने वाले हैं उन 3 विदेशी सलामी बल्लेबाजों की जिनपर सबकी निगाहें रहेगी।

#1 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के महान खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने अब तक आईपीएल में 4706 रन बनाए है, इस दौरान उनका औसत 43 और स्ट्राइक रेट 142 का रहा है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने 3 बार ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है। उन्होंने आईपीएल सत्र 2015, 2017 और 2019 में यह कैप जीती थी। वॉर्नर आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल करने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं।

वह जॉनी बैरस्टो के साथ पारी की शुरुआत करेंगे और पिछले साल की तरह खूब रन बटोरने की कोशिश करेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के प्रशंसक भी चाहते होंगे कि डेविड अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दें। इस वजह से सबकी निगाहें डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन कर रहेगी।

#2 क्रिस गेल

क्रिस गेल
क्रिस गेल

40 वर्षीय क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के बादशाह माने जाते हैं। यूनिवर्सल बॉस के नाम से प्रसिद्ध यह खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब का अहम हिस्सा है। वह अपनी टीम को आईपीएल 2020 में तेज शुरुआत देना जारी रखेंगे।

Ad

गेल का प्रदर्शन पिछले सत्र में बढ़िया रहा था, उन्होंने पंजाब के लिए 13 मुकाबलों में 490 रन बनाए थे। किंग्स इलेवन पंजाब चाहेगा कि वह सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना योगदान दें। गेल पर 2020 में सबकी निगाहें रहेगी।

#3 क्रिस लिन

क्रिस
क्रिस

मुंबई इंडियंस ने क्रिस लिन को 2 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया था। रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के रूप में टीम के पास बढ़िया विकल्प थे और अब क्रिस लिन का नाम भी शामिल हो चुका है।

वह विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करके विपक्षी टीम की गेंदबाजी को तबाह कर सकते हैं। टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं की नजर उनके आईपीएल प्रदर्शन पर होगी। यदि वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें अपने देश के लिए बड़ी प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications