रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स इस आईपीएल सीजन एक नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। इस सीजन एबी डीविलियर्स आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग कर सकते हैं। इसका खुलासा खुद टीम के कोच साइमन कैटिच ने किया है। उन्होंने कहा है कि डीविलियर्स की कीपिंग को लेकर टीम मीटिंग में चर्चा की जाएगी।साइमन कैटिच ने कहा कि इस आईपीएल सीजन एबी डीविलियर्स को अहम भूमिका निभानी होगी। वो साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं, ऐसे में इस बार उनके नाम पर विचार किया जाएगा।निश्चित तौर पर हमारी टीम की सरंचना को लेकर काफी चर्चा हुई। एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपिंग की भूमिका निभा चुके हैं और उनके नाम पर चर्चा की जाएगी। इन परिस्थितियों में टीम का बैलेंस क्या होना चाहिए, इस हिसाब से ही सबको रोल निर्धारित किए जाएंगे। जिस तरह से उन्होंने आरसीबी और साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए इस सीजन उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है।There’s not enough space on this canvas to fit all the praise this man gets, so we put in the best! 😉How would you describe @ABdeVilliers17? #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers pic.twitter.com/3UxkNYvkVR— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 25, 2020थ्रीटीसी टूर्नामेंट में खेलने की वजह से एबी डीविलियर्स की फॉर्म अच्छी होगीसाइमन कैटिच ने आगे कहा कि एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका में थ्रीटीसी टूर्नामेंट खेलकर आ रहे हैं। इसकी वजह से वो अच्छे लय में होंगे और उसका फायदा टीम को हो सकता है।हम सबको पता है कि वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। थ्रीटीसी टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उस टूर्नामेंट में खेलने की वजह से उनका आत्मविश्वास काफी अच्छा होगा। जिस तरह से वो आरसीबी से प्यार करते हैं और टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते हैं उसे देखते हुए विकेटकीपिंग का जिम्मा उनको काफी पसंद आ सकता है। देखते हैं कि विकेटों के पीछे और बल्ले से वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। सभी टीमें आईपीएल के लिए दुबई पहुंच चुकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी इस सीजन अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी। उनके पास इस बार सुनहरा मौका है। एबी डीविलियर्स अपनी टीम को इस सीजन जरुर आईपीएल चैंपियन बनाना चाहेंगे।#OnThisDay in 2️⃣0️⃣1️⃣4️⃣, @ABdeVilliers17 scored an incredible century helping 🇿🇦 chase down a daunting total of 3️⃣2️⃣8️⃣ against 🇦🇺 ! 🌟Runs: 1️⃣3️⃣6️⃣* (106)4s: 1️⃣1️⃣6s: 2️⃣#PlayBold pic.twitter.com/vVS0w0buSq— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 27, 2020ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज महिला टीम का ऐलान