आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरु कर दी है। कोई मैदान पर पसीना बहा रहा है तो कोई मैदान के बाहर टीम बॉंडिंग कर रहा है। इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी तैयारी शुरु कर दी है। सीएसके आईपीएल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके ड्रेसिंग रूम, बस, होटल, और प्लेयर्स की झलक दिखाई दे रही है।चेन्नई सुपर किंग्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए हैशटैग येलोलव और हैशटैग विसलपोड़ू लिखा है। वीडियो शेयर करते ही लगातार इसपर लाइक्स और कमेंट आने शुरु हो गए हैं और इसे फैस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। View this post on Instagram The Dressing Room, the Team Bus and the Team Hotel were all #yellove'd up and here's a super duper glimpse! #WhistlePodu 🦁💛 A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on Mar 8, 2020 at 7:56am PDT2.46 मिनट के इस वीडियो में पहले तो ड्रेसिंग रूम दिख रहा है जहां महेंद्र सिंह धोनी और शेन वाटसन जैसे खिलाड़ियों का नाम लिखा हुआ है. एक सेक्शन में जहां खिलाड़ियों की तस्वीरें तो वहीं एक तरफ खिलाड़ियों की स्टेटिस्टिक्स भी लिखी हुआ है। और इसके बाद एक सेक्शन है जहां केदार जाधव,इमरान और साथ ही अन्य खिलाड़ियों की जर्सी लगी हुई हैं. पूरा ड्रेसिंग रूम येलो कलर से सजा हुआ है।ये भी पढ़ें: IPL 2020: 4 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैंइसके बाद सीएसके की बस की झलकिया दिखाई गई हैं. यह बस भी पूरी तरह से पीली कलर की है और इसपर धोनी रैना और अन्य खिलाड़ियों की तस्वीरें लगी हुई हैं। इस बस की सबसे खास बात है इसके सीट पर लिखे नाम। जैसे कि चिन्ना थाला, चेत्ता , बाहुबली और थाला। इस बस के बाद उस होटल की भी झलकियां दिखाई गई है जहां प्लेयर्स रुकने वाले हैं। वहां गेम रूम भी है। प्लेयर्स के कार्टून के साथ-साथ सभी तरफ धोनी, रैना, ब्रावो, डू प्लसी जैसे खिलाड़ियों के पोस्टर भी लगे हैं। #Yellove के साथ Whistlepodu भी लिखा नजर आता है।वीडियो में दिख रहा है कि यहां पर एक कब्स कॉर्नर भी बनाया गया है जो खिलाड़ियों के बच्चों के लिए है। वहां बच्चों की एक तस्वीर भी लगी हुई है। इसके साथ ही होटल में चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल जीतने और साथ ही कई यादगार पलों की तस्वीरें लगाई गई हैं।बता दें, आईपीएल 2020 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस के बीच खेला जाना है जिसके लिए टीम ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. वीडियो के अंत में धोनी भी होटल का जायजा लेते और खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।