क्रिस्टोफर हेनरी गेल (Chris Gayle) टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन प्लेयर हैं। इस बात की गवाही खुद उनके आंकड़े देते हैं। क्रिस गेल दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं और हर जगह वो जबरदस्त धुआंधार बैटिंग करते हैं। आईपीएल (IPL) में क्रिस गेल का बल्ला जमकर बोलता है। अभी तक के 13 सीजन में क्रिस गेल ने छक्कों की बौछार कर दी है।क्रिस गेल पूरी दुनिया में अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं। शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। गेल ने 63 गेंद पर 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इस दौरान 8 छक्के भी लगाए। क्रिस गेल ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 1 हजार छक्के भी पूरे किए। ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल के टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के हो गए हैं और इस मामले में कोई और खिलाड़ी उनके आस-पास भी नहीं है।ये भी पढ़ें: IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली 4 टीमेंभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने क्रिस गेल की इस उपलब्धि के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने गेल को टी20 क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन बताया। उन्होंने एक ट्टीट कर गेल की तारीफ की।वीरेंदर सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा " टी20 का ब्रैडमैन क्रिस गेल, बिना किसी शक के वो महानतम खिलाड़ी हैं। एंटरटेनमेंट का बाप"।T20 ka Bradman- Chris Gayls. Without a doubt the greatest that there has ever been @henrygayle . Entertainment ka baap. #KXIPvRR— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 30, 2020क्रिस गेल ने अपने 1 हजार टी20 छक्कों को लेकर दी प्रतिक्रियाPhoto Credit - IPLटी20 क्रिकेट में अपने 1 हजार छक्कों को लेकर क्रिस गेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक उन्हें इस रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा,मुझे किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में यंगस्टर्स के साथ बैटिंग करके काफी मजा आ रहा है। मुझे 1000 छक्कों के रिकॉर्ड के बारे में नहीं पता था लेकिन अभी भी मैं गेंद को काफी अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं। इतने सालों से मैंने जो मेहनत की है उसका फल मुझे मिल रहा है।ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को रिलीज कर देना चाहिए