दिल्ली कैपिटल्स इस आईपीएल सीजन की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक नजर आ रही है। शानदार आगाज़ के साथ वह अंक तालिका में सबसे ऊपर कायम है। दिल्ली ने अपने पहले 2 मुकाबले शानदार तरीके से जीते लेकिन पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने पहला मैच पंजाब से सुपर ओवर में जीता, तो उसके बाद तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह हराया लेकिन इन दो मुकाबलों में टीम के प्रमुख गेंदबाज इशांत शर्मा चोट की वजह से बाहर थे। इशांत ने पिछले मुकाबले से इस सीजन में अपनी शुरुआत की और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी भी दर्शाई।दिल्ली टीम का लाजवाब प्रदर्शन और अपने पहले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने के बाद इशांत शर्मा इन दिनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। #InternationalCoffeeDay पर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के लिए स्पेशल कॉफ़ी भी बनाई। इशांत शर्मा ने इन्स्टाग्राम पर फोटो के साथ वीडियो भी अपने फैन्स के साथ साझा की, उन्होंने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अंतरराष्ट्रीय कॉफ़ी दिवस पर मैंने अपने दोस्तों के लिए कॉफ़ी भी बनाई है। इशांत शर्मा ने पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही अपना जन्मदिन भी मनाया था। View this post on Instagram On #InternationalCoffeeDay #2020, I made some coffee for me and the boys 😝☕️ A post shared by Ishant Sharma (@ishant.sharma29) on Oct 1, 2020 at 6:04am PDTइशांत शर्मा ने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में लाजवाब गेंदबाजी की उन्होंने 3 ओवर के स्पेल में 26 रन दिए थे लेकिन विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए। दिल्ली को अपने इस अनुभवी गेंदबाज से आगामी सीजन में बहुत सी उम्मीदें होंगी। दिल्ली कैपिटल्स अपना अगला मुकाबला शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। शारजाह में किसी भी गेंदबाज के लिए गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। अब इशांत शर्मा के साथ दिल्ली की गेंदबाजी कोलकाता के तबाड़तोड़ बल्लेबाजों से कैसे निपटेगी यह देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा। इस मैदान पर हुए आखिरी मुकाबले में राजस्थान ने रिकॉर्ड चेज कर पंजाब को मात दी थी।