IPL 2020, KKR vs RR - आज का दूसरा मैच कौन सी टीम जीत सकती है

Photo- IPL
Photo- IPL

आज आईपीएल (IPL 2020) के सन्डे धमाल में कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए जीत बेहद ही जरुरी होगी। कल रात सनराइजर्स हैदराबाद की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर जीत से अंक तालिका की तस्वीर बदल गई है। अंक तालिका में केकेआर 6 जीत और 12 अंकों के साथ 7वें स्थान पर आगया है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स भी 6 जीत के साथ छठे स्थान पर बना हुआ है। दोनों टीमों के बीच नेट रन रेट का फर्क नजर आता है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में केकेआर ने 37 रनों से बाजी मारी थी।

Ad

किसका पलड़ा होगा भारी?

राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले 2 मुकाबलों में जबरदस्त जीत हासिल की है। पहले चेन्नई फिर पंजाब को टीम ने रन चेज में एकतरफा मात दी है। दूसरी तरफ कोलकाता का प्रदर्शन कभी हार कभी जीत वाला रहा है। बल्लेबाजी में टीम कभी भी बिखर सकती है लेकिन गेंदबाजी में कोलकाता का मजबूत पक्ष जरुर नजर आता है। इसके अलावा धुरंधर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी अनफिट होकर टीम से बाहर चल रहे है लेकिन दूसरी तरफ राजस्थान के लिए पिछले दो मैच शानदार रहे है। रॉयल्स की तरफ से बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को मैच जिताये है। हाल फ़िलहाल के प्रदर्शन के मद्देनजर इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भारी होगा।

दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होगा, जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी उसके पास अंतिम 4 में जाने का मौका होगा। साथ ही जो हारेगी उसका आईपीएल का सफ़र खत्म हो जायेगा। कप्तान मॉर्गन को टीम में बड़े बदलाव करने की जरूरत है। आंद्रे रसेल की वापसी पर भी संशय बनाया हुआ है, तो दूसरी तरफ स्मिथ जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications