IPL 2020, KXIP vs SRH - कल का दूसरा मैच किसने और कैसे जीता?

Photo- IPL
Photo- IPL

IPL 2020 में देर रात तक खेले गए शनिवार के दूसरे मुकाबले में किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) ने जबरदस्त गेंदबाजी कर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 12 रनों से मैच जीत लिया और टूर्नामेंट में पांचवीं जीत दर्ज की। किंग्स XI पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 126/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस जीत से पंजाब अंक तालिका में 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुँच गई है।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। किंग्स XI पंजाब को कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और मनदीप सिंह (Mandeeo Singh) ने 37 रनों की शुरुआत दी लेकिन उसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पंजाब के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया। जेसन होल्डर, संदीप सिंह और राशिद खान ने 2-2 विकेट झटक कर पंजाब को 126 रनों के स्कोर पर रोक दिया। निकोलस पूरन ने 28 गेंदों में 32 रन बनाये और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। केएल राहुल ने 27 व क्रिस गेल ने भी 20 रनों का अहम योगदान दिया।

लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान डेविड वॉर्नर (20 गेंद 35) और जॉनी बेयरस्टो (20 गेंद 19) ने 56 रनों की तेज शुरुआत दी। एक समय पर हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 100 रन था और आखिरी 4 ओवर में केवल 27 रनों की जरूरत थी लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने हार न मानते हुए अगले 14 रनों पर सनराइजर्स के सभी विकेट गिरा दिए और मुकाबले को 12 रनों से जीत लिया। इस जीत में सबसे अहम प्रदर्शन क्रिस जॉर्डन का रहा उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' के अवार्ड से नवाजा गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications