दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में आरोन फिंच को मांकडिंग आउट नहीं करने के बाद बड़ा बयान दिया है। रविचंद्रन अश्विन ने आरोन फिंच समेत दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोटिंग को भी चेतावनी दी है और कहा है कि ये 2020 की मेरी पहली और आखिरी चेतावनी है।आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए आरोन फिंच को रन आउट करने का मौका छोड़ दिया और मांकडिंग की चेतावनी दी। रविचंद्रन अश्विन जब गेंदबाजी कर रहे थे तभी आरोन फिंच क्रीज से बाहर निकल गए। इस दौरान अश्विन वहीं रुक गए और गेंद नहीं फेंकी। उन्होंने फिंच को क्रीज के अंदर ही रहने की नसीहत देते हुए आउट नहीं किया। आरोन फिंच अपनी क्रीज से काफी बाहर निकल चुके थे और उन्हें पता ही नहीं था कि रविचंद्रन अश्विन पीछे अपनी गेंदबाजी क्रीज में ही रुक गए हैं। वहीं अब अश्विन ने इस घटना के बाद ट्वीट कर सबको चेतावनी दी है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को भी टैग किया।ये भी पढ़ें: क्या क्रिस गेल को किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिएरविचंद्रन अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा " मैं ये स्पष्ट कर देता हूं कि ये 2020 की पहली और आखिरी वॉनिंग है। ये मेरा अधिकारिक तौर पर ऐलान है और इसके बाद मुझ पर कोई आरोप ना लगाए। हालांकि मैं और आरोन फिंच काफी अच्छे दोस्त हैं।"Let’s make it clear !! First and final warning for 2020. I am making it official and don’t blame me later on. @RickyPonting #runout #nonstriker @AaronFinch5 and I are good buddies btw.😂😂 #IPL2020— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) October 5, 2020रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2019 में जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया थारविचंद्रन अश्विन ने पिछले आईपीएल में जोस बटलर को इस तरह आउट किया था। बटलर पंजाब की धुनाई कर रहे थे और पंजाब को विकेट लेने की जरूरत थी। इस दौरान बटलर क्रीज से बाहर निकल गए जिसका फायदा अश्विन ने उठाया और उन्हें आउट कर दिया।रविचंद्रन अश्विन जब दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े तो कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि इस तरह आउट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बाद अश्विन ने फिर नियमों की बात कही तो रिकी पोंटिंग उनकी बातों से सहमत हुए थे।🎶 𝘽𝙖𝙖𝙙 𝙈𝙚𝙞𝙣 𝙉𝙖 𝙆𝙚𝙝𝙣𝙖 𝙆𝙪𝙘𝙝 𝘽𝙝𝙞, 𝙋𝙚𝙝𝙡𝙚 𝙃𝙞 𝘿𝙚 𝘿𝙤𝙤𝙣 𝙒𝙖𝙧𝙣𝙞𝙣𝙜 🎶 https://t.co/RU3vUtI6Pr— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) October 5, 2020ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में बिना विकेट गंवाए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली टॉप 3 टीमें