IPL 2020, RR vs MI - मैच प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

Photo- IPL
Photo- IPL

रविवार 25 अक्टूबर को आईपीएल (IPL 2020) के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ होगा। राजस्थान की दृष्टिकोण से यह मुकाबला उनके लिए बहुत अहम होने वाला है। जबकि मुंबई इस मुकाबले को एक अभ्यास मैच के तौर पर खेलेगी। रॉयल्स को प्लेऑफ्स में बने रहने के लिए मुंबई के खिलाफ यह मैच जीतना जरुरी है। दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत में मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ 57 रनों से जीत हासिल की थी।

Ad

गतविजेता मुंबई इंडियंस का फॉर्म इस सीजन भी बेहतरीन रहा है। उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से रौंद डाला। मुंबई के गेंदबाज जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे है। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट का कहर इस सीजन जारी है। बल्लेबाजी में सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल कर मुंबई प्लेऑफ्स के अपने दरवाजे जरुर खोलना चाहेगी।

राजस्थान रॉयल्स की लड़ाई अब अंक तालिका में चौथा स्थान प्राप्त करने की है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली पिछली हार से टीम कुछ न कुछ सीख कर मैदान पर उतरेगी। कप्तान स्मिथ को प्लेइंग XI में बड़े बदलाव करने की जरूरत है। बल्लेबाजी विभाग में कोई भी ख़िलाड़ी मैच जीताऊ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, जबकि गेंदबाजी में जिम्मा जोफरा आर्चर ने संभाला हुआ है।

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

Rajasthan Royals: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, रोबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी।

Mumbai Indians: क्विंटन डी कोक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी, कायरान पोलार्ड (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह।

मौसम की जानकारी: रविवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में गर्मी ज्यादा रहने वाली है। तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के आसपास रहेगा।

पिच रिपोर्ट: पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 160 रनों के पार का लक्ष्य रखना होगा।

IPL 2020 RR vs MI (TV and Live Streaming Details)

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (7.30 PM)

लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications