इस वक्त लगभग सभी खिलाड़ियों की नजर आईपीएल 2020 पर लगी हुई है, जिसके लिए वो जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं और अपनी तैयारी को बेहतर करने में लगे हुए हैं। साल में एक बार होने वाले इस टूर्नामेंट में देश ही नहीं विदेशी खिलाड़ी भी बड़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के लिए प्रैक्टिस सेशन शुरू कर दिया है। इसके लिए खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं, जिनमें महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। वहीं जब नेट प्रैक्टिस में ये दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आए तो रैना ने माही को गले लगा लिया और किस करके उनका जोरदार स्वागत किया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।रैना की बात, धोनी की हंसीदरअसल, नेट प्रैक्टिस के बाद सुरेश रैना ने माही को गले लगाया और साथ ही उन्होंने माही को कुछ ऐसा कहा कि धोनी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और हंसने लगे। यही नहीं वहां मौजूद बाकी खिलाड़ियों की हंसी भी निकल पड़ी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रैना पहले माही के गले मिले फिर उन्हें किस किया और फिर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर हर कोई हंसने लगा।यह भी पढ़ें - महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के लिए पहुंचे चेन्नई, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत View this post on Instagram Me3t and Gree7 - Everyday is Karthigai In Our House, a film by Vikraman sir. #StartTheWhistles 🦁💛 A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on Mar 2, 2020 at 7:32pm PST8 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियोइस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यही नहीं कमेंट करने वालों की भी अच्छी खासी तादाद है। वहीं लोगों को वीडियो काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब, है कि धोनी और रैना लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते आए हैं। धोनी की टीम में अंबाती रायडू, मोनू सिंह, पीयूष चावला, सुरेश रैना जैसे कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे जो इन दिनों नेट पर काफी पसीना बहा रहे हैं।