रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अबू-धाबी में खेले गए IPL 2020 के अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराते हुए इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। आरसीबी की टीम की यह 4 मैचों में तीसरी जीत है और अब वो अंक तालिका में 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं।राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154-6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आरसीबी ने आखिरी ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बैंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली (72*) और देवदत्त पडीक्कल (63) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।पहले तीन मैचों में जबरदस्त तरीकों से फ्लॉप होने वाले विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की और शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं:(विराट कोहली अपने हेटर्स को जो उन्हें पहले कुछ मैचों के बाद ट्रोल कर रहे थे। आपके साथ एक प्रैंक हुआ है, वो देखिए कैमरा और मुस्करा दीजिए।)Virat Kohli to Haters who were Trolling him after first few matches - "aapke Saath ek prank hua hai, Vo dekhiye camera aur mushkra deejiye." pic.twitter.com/yZZPm95Cjh— Jhootha LOL Gadha (@FakeRainaNephew) October 3, 2020(विराट कोहली सोलिड नजर आए, उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ फ्रंटफुट पर कमिट नहीं किया)#ViratKohli looked solid,Didn’t commit on front foot vs spinners 👌🏻#rcb— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 3, 2020(मैंने विराट कोहली को पिछले 8 सालों से आउट ऑफ फॉर्म नहीं देखा है, जोकि काफी हैरान करने वाला है। पडीक्कल बहुत अच्छे लगे खेलते हुए और साथ में खेलते हुए देखना होगा कि कौन ज्यादा बड़े शॉट खेल सकते हैं।)Form is temporary class is forever ! @imVkohli however I haven’t seen this boy out of form since last 8 years which is unbelievable actually ! Paddikal looks really good need to bat together and see who hits longer 😜— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 3, 2020(यह आरसीबी के लिए काफी महत्वपूर्ण जीत है, वैल्यूएबल पॉइंट्स के अलावा उन्होंने अपना रनरेट में सुधार किया और साथ ही में विराट कोहली की फॉर्म में वापसी)Such an important win for #RCB. Apart from valuable points, improves the Net Run Rate too — and Virat Kohli back in form!— Cricketwallah (@cricketwallah) October 3, 2020(2020 सही में अजीब साल है। IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले स्थान पर हैं और चेन्नई सुपर किंग्स आखिरी स्थान पर हैं।)2020 really is one screwed up year! @RCBTweets are currently top of the @IPL AND @ChennaiIPL are at the bottom. 🤯 #SelectDugout @StarSportsIndia— Scott Styris (@scottbstyris) October 3, 2020(फॉर्म टेम्परेरी है, लेकिन क्लास हमेशा रहती है विराट कोहली। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज काफी अच्छा लग रहा, लेकिन अभी थोड़ा इंतजार करना चाहिए।)Form is temporary class is forever @imVkohli ! This left hander looks good let’s wait and watch more !— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 3, 2020(किंग कोहली से रन को ज्यादा दूर नहीं रख सकते। यह बस वक्त की बात थी जब वो करें जिसमें वो बेस्ट हैं। एक बार फिर देवदत्त पडीक्कल को देखकर अच्छा लगा और उनको देखते हुए युवी की याद आई। युवराज सिंह क्या आपको भी आपकी बल्लेबाजी की याद दिलाते हैं?)Can’t keep the runs away from King Kohli. Was just a matter of time before he came back to doing what he does best!But again so good watching Padikal. I’m just a nostalgic soul & miss watching Yuvi bat. @YUVSTRONG12 does something about him remind you of yourself? #RCBvRR— Saiyami Kher (@SaiyamiKher) October 3, 2020