IPL 2020 - विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स की धुआंधार पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में एबी डीविलियर्स ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी को लेकर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स की काफी तारीफ की और उन्हें सुपर ह्यमन बताया।

Ad

मैच के बाद आरसीबी के कप्तान ने खासकर गेंदबाजों की भी काफी तारीफ की और कहा कि क्रिस मॉरिस के आने से गेंदबाजी और मजबूत हो गई। विराट कोहली ने कहा,

एक मजबूत टीम के खिलाफ ये बेहतरीन जीत है। इस हफ्ते में हम काफी सारे मैच खेलने वाले हैं, इसलिए जीत के साथ शुरुआत करना जरुरी था। क्रिस मॉरिस के आ जाने से गेंदबाजी विभाग और ज्यादा बेहतरीन हो गया है। जितने रन हमने बनाए थे उससे काफी खुश थे। पिच सूखी थी और मौसम भी सुहाना था, इसलिए यहां पर ओस गिरने की संभावना नहीं थी।

ये भी पढ़ें: IPL 2020 - कोलकाता नाइट राइडर्स की 3 बड़ी कमजोरियां

एबी डीविलियर्स को लेकर विराट कोहली की प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने इसके बाद बैटिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि एबी डीविलियर्स के अलावा सबको इस पिच पर बल्लेबाजी करने में दिक्कतें जरुर आईं। उन्होंने कहा,

सिर्फ एक सुपरह्यमन को छोड़कर सभी ने इस पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष किया। हमने 165 का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन एबी डीविलियर्स की वजह से 195 बन गया। ये वाकई में एक जबरदस्त पारी थी। पहले मैंने सोचा था कि तेजी से बैटिंग करुंगा लेकिन एबी डीविलियर्स ने क्रीज पर आकर कहा कि वो आज अच्छे टच में दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शारजाह में कोलकाता नाइटराइडर्स को 82 रनों से हरा दिया। इस एकतरफा जीत के साथ वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स 112/9 का स्कोर ही बना सकी।

एबी डीविलियर्स ने आरसीबी के लिए जबरदस्त पारी खेली और सिर्फ 33 गेंदों में 6 छक्के एवं 5 चौके की मदद से धुआंधार 73 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications