3 भारतीय गेंदबाज जिनके IPL में खराब प्रदर्शन से टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीदों को झटका लगा 

युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार
युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल (IPL) के हर सीजन की तरह यह सीजन भी गेंदबाजों के लिहाज से बहुत ज्यादा ख़ास नहीं रहा। हालांकि चेन्नई में खेले गए मुकाबलों में गेंदबाजों के लिए काफी मदद साबित हुयी लेकिन अन्य मैदानों पर बल्लेबाजों का ही दबदबा देखने को मिला। कुछ गेंदबाजों ने अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए खूब परेशानियां पैदा की और उनका फायदा उठाकर विकेट भी हासिल किये। आईपीएल के इस सीजन कई दिग्गज गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आये। इन गेंदबाजों को बल्लेबाजों ने निशाना बनाया और इनकी गेंदों पर रन भी बटोरे।

Ad

यह भी पढ़ें: IPL में कप्तानी कर चुके 4 कप्तान जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला

आईपीएल में कई दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज भी शामिल थे और उनमें से कई गेंदबाजों के लिए आगामी टी20 विश्व कप में खेलने के लिए अपना दावा मजबूती से पेश करने का सुनहरा मौका था लेकिन ये गेंदबाज इस मौके का फायदा उठाने से फिलहाल चूक गए। कई गेंदबाज ऐसे रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और हो सकता है आने वाले समय में उन्हें टीम में चुना भी जाए। आज इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं, जिनके आईपीएल 2021 में खराब प्रदर्शन से उनकी विश्व कप खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

3 भारतीय गेंदबाज जिनके IPL में खराब प्रदर्शन से टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीदों को झटका लगा

#3 भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल 2021 से पहले भुवनेश्वर कुमार ने लम्बे समय के बाद भारतीय टीम में वापस की थी और इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि भुवी की जबरदस्त लय आईपीएल में आकर बिगड़ गयी और वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इसके अलावा चोट की वजह से वह कुछ मैचों में बाहर भी रहे। भुवनेश्वर ने 5 मैचों में 9 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए मात्र 3 विकेट हासिल किये। हालांकि भुवनेश्वर एक प्रमुख गेंदबाज हैं और अगर फिट रहते हैं तो उन्हें स्क्वॉड में जरूर शामिल किया जायेगा लेकिन उनकी खराब फॉर्म और इंजरी ने जरूर प्लेइंग XI में उनकी जगह पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ad

#2 युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

आईपीएल में आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन इस सीजन काफी साधारण रहा। चहल आईपीएल के पहले भारतीय टीम के लिए भी काफी महंगे साबित हो रहे थे और उन्हें विकेट भी आसानी से नहीं मिल रहे थे। ऐसे ही आईपीएल में भी देखने को मिला। चेन्नई की मददगार पिचों पर भी चहल अपना जलवा नहीं दिखा पाए और बल्लेबाजों ने मध्य के ओवर में चहल की गेंदों को बड़ी आसानी से खेला। चहल ने इस सीजन खेले 7 मैचों में 8 से अधिक की इकॉनमी रेट से मात्र 4 विकेट लिए।

Ad

एक तरफ चहल का खराब प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं उनके प्रतिस्पर्धी राहुल चाहर ने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी की और मुंबई के लिए अहम मौकों पर विकेट चटकाए। ऐसे में टी20 विश्व कप में हमें चहल से पहले राहुल चाहर खेलते हुए दिख जाएं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

#1 नवदीप सैनी

 नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के लिए पिछला कुछ समय निराशाजनक रहा है। सैनी को पिछले कुछ समय तीनों प्रारूपों की टीमों में होने के बावजूद ज्यादा मौके नहीं मिले और हाल ही में उन्हें टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है। आईपीएल 2021 सैनी के लिए खुद को साबित करने के लिए काफी अहम था लेकिन इस सीजन कप्तान विराट का भरोसा सैनी के ऊपर नहीं दिखा और उन्हें मात्र एक ही मैच में खिलाया गया। एकमात्र मैच में सैनी ने 2 ओवर में 27 रन खर्च किये। जहां कई अन्य तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है, ऐसे में सैनी के लिए टी20 विश्व कप में जगह बनाना काफी मुश्किल है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications