3 खिलाड़ी जिनका ऑलराउंड प्रदर्शन IPL 2021 में सबसे बेहतरीन रहा

Photo- IPL
Photo- IPL

IPL 2021 में कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया। कुछ खिलाड़ियों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की, तो कुछ ने गेंदबाजी में गजब का प्रदर्शन किया लेकिन इस सीजन 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार देखने को मिला। इन खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन किया है। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हरप्रीत ब्रार (Harpreet Brar) शामिल है, जिन्होंने इस आईपीएल के एक मैच में जबरदस्त खेल दिखाया है।

Ad

3 खिलाड़ी जिनका ऑलराउंड प्रदर्शन IPL 2021 में सबसे बेहतरीन रहा:

रविंद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स)

Photo- IPL
Photo- IPL

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस आईपीएल बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ एक मैच में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने हर्षल पटेल के एक ही ओवर में 37 रन जड़ दिए। उसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किये, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स के रूप में बड़े विकेट शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने डायरेक्ट थ्रो से एक बेहतरीन रन आउट किया। रविंद्र जडेजा को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

किरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)

Photo- IPL
Photo- IPL

मुंबई इंडियंस के लिए पिछले एक दशक से मध्यक्रम की जान और गेंदबाजी में अपना अहम योगदान देते हुए नजर आ रहे किरोन पोलार्ड ने इस आईपीएल भी एक मैच के दौरान अपना दमदार खेल दिखाया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली और गेंदबाजी में भी उन्होंने 12 रन देकर 2 बड़े विकेट हासिल किये। पोलार्ड ने यह असंभव मैच मुंबई के नाम करवाया।

Ad

हरप्रीत ब्रार (पंजाब किंग्स)

Photo- IPL
Photo- IPL

पंजाब किंग्स के युवा ऑलराउंडर हरप्रीत ब्रार को इस आईपीएल कई मैचों बाद पहला मौका मिला जिसपर वो खरे उतरे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। सबसे पहले पंजाब के लिए अंतिम ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाये। उसके बाद उन्होंने गेंदबाजी करते हुए आईपीएल में अपना ड्रीम स्पेल डाला। हरप्रीत ब्रार ने 3 बड़े विकेट अपने नाम किये, जिसमें विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल रहा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications