3 टीमें जिनको IPL के दोबारा शुरू होने पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के ना खेलने से सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा

जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर
जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर

आईपीएल (IPL) का 14वां संस्करण पूरे हुए बिना ही इस सीजन बीच में ही स्थगित करना पड़ा। इस सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल को हुयी थी लेकिन 29 मैच के बाद ही टूर्नामेंट को बीसीसीआई के द्वारा स्थगित करने का फैसला लिया गया। बीसीसीआई ने यह फैसला कई खिलाड़ियों तथा सपोर्ट स्टाफ के बायो बबल में रहने के बावजूद कोरोना संक्रमित होने की वजह से लिया। आईपीएल के स्थगित होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों को भी घर पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है और कई विदेशी खिलाड़ी स्वदेश पहुंच भी चुके हैं। ऐसे में आईपीएल के बचे हुए मैचों को दोबारा से भविष्य में कराने की चर्चाएं काफी तेज हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में टीम का हिस्सा होने के बावजूद कभी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बने

ख़बरों की माने तो इसी साल सितम्बर के दौरान आईपीएल को दोबारा शुरू किया जा सकता है। आईपीएल के इस सीजन इंग्लैंड के कई दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा थे। आगामी समय में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का अंतर्राष्ट्रीय दौरा काफी व्यस्त होने वाला है। इसी के मद्देनजर इंग्लैंड के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा है कि अगर आईपीएल दोबारा इस साल शुरू होता है तो शायद इंग्लैंड के खिलाड़ी खेलते हुए ना दिखें। ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं शामिल होंगे तो कई टीमों को इसका भरी नुकसान उठाना होगा। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3 टीमें जिनको IPL के दोबारा शुरू होने पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के ना खेलने से सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा

#3 सनराइज़र्स हैदराबाद

सनराइज़र्स हैदराबाद
सनराइज़र्स हैदराबाद

आईपीएल 2021 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए सबसे सफल बल्लेबाज इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो थे। पूरे टूर्नामेंट में जितने भी मैच हुए, उसमें बेयरस्टो ने अपने आक्रामक अंदाज से टीम के लिए योगदान दिया। बेयरस्टो ने 7 मैचों में 141.71 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाये। बेयरस्टो टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। इसके अलावा स्क्वॉड में जेसन रॉय भी शामिल हैं। ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के दोबारा शुरू होने पर शामिल नहीं होते तो सनराइज़र्स हैदराबाद को जरूर प्रभाव पड़ेगा।

Ad

#2 चेन्नई सुपर किंग्स

मोइन अली और सैम करन
मोइन अली और सैम करन

आईपीएल के पिछले सीजन बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन कायापलट में इंग्लैंड के मोइन अली और सैम करन का काफी बड़ा योगदान रहा। मोइन अली को टीम ने ऑक्शन में 7 करोड़ में खरीदा था और उन्होंने पूरे सीजन अपने ऑलराउंड खेल से सीएसके के लिए अहम योगदान दिया। इसके अलावा सैम करन ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और महत्वपूर्ण मौकों पर विरोधी टीमों के प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट चटकाया। आईपीएल के दोबारा शुरू होने पर इन दोनों के गैरमौजूदगी का खामियाजा सीएसके को भुगतना पड़ सकता है।

Ad

#1 राजस्थान रॉयल्स

बेन स्टोक्स और जोस बटलर
बेन स्टोक्स और जोस बटलर

आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी निर्भर है। इस सीजन इनके प्रमुख खिलाड़ियों में इंग्लैंड के जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर तथा लियाम लिविंगस्टोन शामिल थे। हालांकि स्टोक्स और आर्चर चोट की वजह से बाहर हो गए थे, वहीं लिविंगस्टोन भी बीच आईपीएल से ही स्वदेश लौट गए थे। टीम के इस सीजन बल्लेबाजी में जोस बटलर एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आये। बटलर ने 7 मैचों में एक शतक की मदद से 254 रन बनाये थे। आईपीएल के दोबारा शुरू होने पर स्टोक्स और आर्चर की फिट होकर वापसी की उम्मीद थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों के ना उपलब्ध होने से निश्चित तौर पर राजस्थान रॉयल्स को नुकसान होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications