IPL 2021 - पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल के स्ट्राइक रेट को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

अर्धशतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल
अर्धशतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल

आईपीएल (IPL) 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराते हुए चौथी बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। फाइनल मुकाबले में केकेआर के लिए ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन अन्य बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। केकेआर के लिए उनके स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने एक अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनकी पारी स्ट्राइक रेट के लिहाज से धीमी रही। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी गिल की धीमी पारी को केकेआर की जीतने की उम्मीदों को कम करने का जिम्मेदार ठहराया।

Ad

कल खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में केकेआर की टीम 165-9 का स्कोर ही बना पाई और टीम को 27 रन से हार का सामना करना पड़ा। गिल केकेआर के लिए सर्वाधिक स्कोरर रहे। उन्होंने 43 गेंदों में 118.60 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाये।

अपने यूट्यूब चैनल पर केकेआर की बल्लेबाजी का विश्लेषण करते हुए आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना की। उन्होंने कहा,

शुभमन गिल की बल्लेबाजी में एक बात देखी जाती है कि उनका स्ट्राइक रेट वास्तव में प्रशंसा करने योग्य नहीं है। पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट ठीक रहता है, उसके बाद यह धीमा रहता है। यदि आप 43 गेंदों में 51 रन बनाते हैं और आपकी टीम 192 का पीछा कर रही है, तो आप बहुत धीमे हैं, मेरे दोस्त। शुभमन गिल को अगले अपग्रेड में अपने स्ट्राइक रेट को ठीक करना चाहिए।
youtube-cover
Ad

आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश अय्यर की प्रशंसा की

आईपीएल 2021 के यूएई चरण में केकेआर के अच्छे प्रदर्शन के पीछे बल्लेबाजों में वेंकटेश अय्यर का बहुत योगदान रहा। अय्यर ने लगातार रन बनाये तथा फाइनल मुकबले में भी उन्होंने 32 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। चोपड़ा ने अय्यर की प्रशंसा करते हुए कहा,

देश है, विदेश है, चर्चा-ए-वेंकटेश है। उन्हें एमएस धोनी के कैच छोड़ने से मौका मिला। लेकिन वह शानदार खिलाड़ी हैं। उनका आत्मविश्वास और कौशल एक अलग स्तर का है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications