आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन में गत उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सफर दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ हार के साथ समाप्त हो गया। इस बीच दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने कहा है कि वह टीम के इस बार खिताब नहीं जीत पाने से निराश हैं। हालांकि, वह अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश भी हैं।लीग मैचों के बाद शीर्ष स्थान हासिल करके प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाने वाली दिल्ली फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी थी।नॉर्टजे ने बीते गुरुवार को इस बारे में ट्वीट कर कहा कि खेल में और जीवन में चीजें बहुत तेजी से आगे बढ़ती हैं। विश्वास नहीं कर सकता कि इस अद्भुत टीम के साथ समय कैसे बीत गया। हमने जो हासिल किया उस पर गर्व है और निराशा है कि हम इस बार ट्रॉफी नहीं जीत सके। इस सफर में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद। विशेष रूप से उन प्रशंसकों का आभार, जिन्होंने इस सफर में हमारा साथ निभाया।दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नॉर्टजे ने इस सीजन में खेले आठ मैचों में 15.58 की औसत और 6.16 के इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए और दिल्ली के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण में अपनी अहम भूमिका निभाई। नॉर्टजे के अलावा दिल्ली में आवेश खान और कगिसो रबाडा जैसे तेज गेंदबाज मौजूद थे। दूसरी तरफ स्पिन विभाग का जिम्मा रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के कंधो पर था। Anrich Nortje@AnrichNortje02In sport and in life, things move so rapidly. Can’t believe how time went by with this amazing bunch. Proud of what we achieved and disappointed that we couldn’t get the trophy. Thank you to everyone involved, especially the fans for sticking with us 💙6:24 AM · Oct 14, 20213394162In sport and in life, things move so rapidly. Can’t believe how time went by with this amazing bunch. Proud of what we achieved and disappointed that we couldn’t get the trophy. Thank you to everyone involved, especially the fans for sticking with us 💙 https://t.co/1mNG8viL5Xयुवा कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली ने अपना आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गंवा दिया था और वह प्ले-ऑफ में भी जीत की राह से भटके हुए नजर आए।पहले क्वालीफायर में दिल्ली को चेन्नई सुपर किंग्स से चार विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली की टीम केकेआर की चुनौती को पार नहीं कर सकी। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन में अपने खेल से प्रभावित किया और बेहतरीन खेले लेकिन फाइनल की दौड़ में वे नहीं पहुँच पाए। पिछले साल दिल्ली की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था।