आईपीएल (IPL) के कारण भारतीय टीम (Indian Team) में प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की वृद्धि हुई है और हर साल ऐसे खिलाड़ी आकर नेशनल टीम में खेलते हैं। इस बीच ऋषभ पन्त का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। आईपीएल में अब वह अपनी कप्तानी से प्रभावित कर रहे हैं। इस बार श्रेयस अय्यर (Shreys Iyer) चोट के बाद वापस आए हैं लेकिन दिल्ली की टीम के कप्तान नहीं हैं। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने श्रेयस अय्यर को भविष्य में भारतीय टीम का लीडर बताया है।श्रेयस अय्यर को लेकर ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वह चोट से वापस आए हैं। वह काफी दबाव में है, उनको भारत के लिए मुख्य टी20 टीम में नहीं चुना गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैंने जो एक चीज देखी, वह यह थी कि मैं सोच रहा हूं कि यह व्यक्ति भारत के लिए भविष्य का लीडर हो सकता है।श्रेयस अय्यर ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी। चोट के बाद वापस आने के बाद वह पूरी तरह से लय में नजर आए। ऋषभ पन्त के साथ मिलकर उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों का सामना बखूबी किया और नाबाद 47 रन की पारी खेली।Delhi Capitals@DelhiCapitals#CaptionThis 💬#YehHaiNayiDilli #IPL2021 @MohammadKaif @ShreyasIyer152:37 AM · Sep 24, 202150619#CaptionThis 💬#YehHaiNayiDilli #IPL2021 @MohammadKaif @ShreyasIyer15 https://t.co/gURb9nTNN1हॉग ने अय्यर की पारी को लेकर कहा कि यह ठीक उसी तरह था जैसे वह अपने खेल के साथ प्रक्रियाओं के बारे में जाने। वह अपने आप से बहुत आगे नहीं जाता है। उसकी अपनी दिनचर्या और प्रक्रियाएं हैं जिनसे वह गुजरता है और वह उससे दूर नहीं जाता है।यह उसी तरह से थी जिस तरह से वह अपने गेम की प्रक्रिया के साथ जाते हैं। वह बहुत खुद से आगे नहीं जाते हैं। वह अपनी दिनचर्या और प्रक्रियाओं से दूर नहीं जाते हैं।अय्यर ने अपनी पारी को लेकर कहा कि मैदान पर जाकर अच्छा लगा। यह एक उस कहानी की तरह था जिसे मैं चाहता था। टीम में वापस आकर प्रदर्शन करने की मुझे उम्मीद थी। वास्तव में मुझे खास महसूस हुआ। मैं अपने प्रदर्शन को लेकर खुश हूँ।