दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आईपीएल 2021 का पहला चरण जब निलंबित हुआ था, उससे पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर थी।दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सहायक कोच अजय रात्रा (Ajay Ratra) ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत से पहले कहा कि दो चरणों के बीच के लंबे ब्रेक से उनकी लय पर प्रभाव पड़ा है।हालांकि, अजय रात्रा का मानना है कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पास अपना फॉर्म दोबारा हासिल करने के लिए पर्याप्‍त समय है और अभ्‍यास शिविर में खिलाड़ी अच्‍छी तरह तैयारी कर रहे हैं। दिल्‍ली के कुछ महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी इस समय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में व्‍यस्‍त हैं, जो जल्‍द ही टीम से जुड़ेंगे।दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें अजय रात्रा ने कहा, 'ब्रेक से फर्क पड़ा है, लेकिन अच्‍छी बात यह है कि हमारा कैंप चल रहा है और समय भी है। जो लय हमारे पास थी, वो शानदार थी। अब आईपीएल 2021 दोबारा शुरू होने जा रहा है और हमें बिलकुल नई शुरूआत करने की जरूरत है। इसलिए फ्रेंचाइजी ने यह कैंप आयोजित किया है और हमारे पास अपनी लय हासिल करने का पर्याप्‍त समय है। हमारे कई खिलाड़ी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में व्‍यस्‍त हैं।'How will the second half of #IPL2021 be different 🤔 Is the team in 🇦🇪 in touch with Ricky Ponting ❓All these and more pertinent questions answered by our very own @ajratra 🤩#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #CapitalsUnplugged @OctaFX pic.twitter.com/DZtjxk35wE— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 4, 2021रिकी पोंटिंग से कैंप की योजना शेयर की जा रही है: अजय रात्राअजय रात्रा ने बताया कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स का कोचिंग स्‍टाफ इस समय शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं है, लेकिन वह जूम मीटिंग द्वारा कैंप में शामिल जरूर हैं। हेड कोच रिकी पोंटिंग लगातार स्थिति पर ध्‍यान दे रहे हैं और खिलाड़‍ियों को लय में लौटने में मदद मिल रही है।अजय रात्रा ने कहा, 'हमारी प्रबंधन और हमारे कोचिंग स्‍टाफ के साथ काफी जूम मीटिंग हो रही है। रिकी पोंटिंग और अन्‍य कोचिंग स्‍टाफ के साथ योजनाएं भी शेयर की जा रही है।' दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरूआत 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। खबर है कि ऋषभ पंत दूसरे चरण में भी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कमान संभालेंगे