चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बहुप्रतीक्षित आईपीएल 2021 (IPL 2021) की वापसी की घोषणा नए अंदाज में की- 'असली पिक्‍चर अभी बाकी है'।मशहूर बॉलीवुड डायलॉग पर बनी टैग लाइन वाला प्रमोशनल वीडियो आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर रिलीज किया गया है।एमएस धोनी क्लिप में 'केबल सितारा' बनकर नजर आए जो लोगों से भरी लोकेलिटी में घूमते हुए आईपीएल की वापसी का गुणगान करते हैं। धोनी इसमें दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि सीजन में ड्रामा, सस्‍पेंस, क्‍लाइमेक्‍स और हेलीकॉप्‍टर उड़ता हुआ नजर आएगा।आईपीएल ने इस वीडियो के साथ कैप्‍शन लिखा, 'वीवो आईपीएल 2021 वापस आ गया है और आपकी स्‍क्रीन पर एक बार फिर हिट होने को तैयार है। समय है खोजने का किस तरह यह ब्‍लॉकबस्‍टर सीजन समाप्‍त होगा क्‍योंकि असली पिक्‍चर अभी बाकी है। इसकी शुरूआत 19 सितंबर से होगी।'🎺🎺🎺 - #VIVOIPL 2021 is BACK and ready to hit your screens once again!Time to find out how this blockbuster season concludes, 'coz #AsliPictureAbhiBaakiHai!Starts Sep 19 | @StarSportsIndia & @DisneyPlusHS pic.twitter.com/4D8p7nxlJL— IndianPremierLeague (@IPL) August 20, 2021जहां अधिकांश फैंस ने एमएस धोनी की विज्ञापन के जरिये छोटी स्‍क्रीन पर वापसी का जश्‍न मनाया, वहीं अन्‍य लोगों को इस बार की थीम पिछले सीजन की तुलना में असंतुष्‍ट नजर आई।एमएस धोनी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को होगी। कोविड-19 मामलों के कारण पहला चरण बीच में ही अनिश्चितकाल तक स्‍थगित कर दिया गया था।मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। फिर अबुधाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स की भिड़ंत होगी।आईपीएल 2021 के लिए तैयारी शुरू करने वाली पहली टीम रही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍सआईपीएल 2021 के शेष मुकाबले यूएई में दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अक्‍टूबर को दुबई में खेला जाएगा। इस समय दिल्‍ली कैपिटल्‍स अंक तालिका में शीर्ष पर है। इसके बाद सीएसके, आरसीबी और एमआई अगले तीन स्‍थानों पर काबिज है।सीएसके पहली टीम थी जो यूएई पहुंची और हाल ही में उसने अपना पहला ट्रेनिंग सेशन किया। रविंद्र जडेजा, विदेशी खिलाड़ी और अन्‍य सपोर्ट स्‍टाफ अपने अंतरराष्‍ट्रीय प्रतिबद्धताओं के बाद फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे।