आईपीएल (IPL) 2021 में लीग चरण का आज आखिरी दिन है और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम भी अपना आखिरी मैच खेल रही है। सभी को उम्मीद थी कि आखिरी मैच में डेविड वॉर्नर (Davidn Warner) को जरूर मौका दिया जाएगा ताकि अगले सीजन ऑक्शन में जाने से पहले उन्हें फेयरवेल दिया जा सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वॉर्नर के लिए यह सीजन प्रदर्शन के लिहाज से और मानसिक तौर पर भी काफी निराशाजनक साबित हुआ। हालाँकि आखिर मैच में सनराइज़र्स के मैदान पर उतरते ही वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रशंसकों को धन्यवाद कहा तथा उनके लगातार समर्थन के लिए आभार प्रकट किया। आईपीएल 2021 के 55वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस का सामना कर रही है। इस मैच में जीतकर हैदराबाद टूर्नामेंट का सम्मान के साथ समापन करना चाहेगी। दूसरी तरफ मुंबई को प्लेऑफ में जाने के लिए एक बहुत बड़े अंतर से जीत की तलाश है।सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए लम्बे समय तक जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले वॉर्नर ने इंस्टाग्राम में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा,"सभी यादों के लिए धन्यवाद। सभी प्रशंसकों के लिए, आपने हमेशा टीम को 100% देने के लिए प्रेरित किया है। मैं दिखाए गए समर्थन के लिए आप सभी को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। यह एक शानदार राइड रही। मैं और मेरा परिवार आप सभी को मिस करने जा रहे हैं!! #सम्मान #क्रिकेट #हैदराबाद आज एक आखिरी प्रयास।" View this post on Instagram A post shared by David Warner (@davidwarner31)डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए सालों तक बल्ले तथा अपनी कप्तानी से महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा टीम को 2016 में पहला खिताब भी अपनी कप्तानी दिलवाया था। हैदराबाद के प्रशंसक वॉर्नर के जाने से निश्वित तौर पर निराश होंगे। टी20 विश्व कप में ओपन करते हुए दिखाई देंगे वॉर्नरआईपीएल 2021 के खत्म होने के बाद 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप की शुरुआत होनी है और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने साफ़ तौर पर कहा है कि वॉर्नर टीम के लिए ओपनर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। यूएई के लिए ऑस्ट्रेलिया की रवानगी से पहले आरोन फिंच ने कहा,वह (वॉर्नर) ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। मुझे उनकी तैयारी के सम्बन्ध में कोई संदेह नहीं है, जबकि वह हैदराबाद के लिए खेलना पसंद करेंगे। मुझे पता है कि वह अभी भी ट्रेनिंग ले रहे हैं। वह (ओपनिंग में) अच्छा करेंगे।