सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराकर आईपीएल में यह पहली जीत दर्ज की है। इससे पहले खेले गए तीन मैचों में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था। डेविड वॉर्नर (David Warner) इस जीत के बाद काफी खुश नजर आए और मैच के बाद कुछ अहम बातें भी कही। वॉर्नर ने केन विलियमसन को टीम में लेना अहम बताया।वॉर्नर ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें कम स्कोर तक रखा। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की। खुद के आउट होने को लेकर वॉर्नर ने कहा कि शायद यह खराब टाइमिंग और थकान का मिश्रण था। मुझे इसे ग्रैंडस्टैंड में हिट करने की कोशिश करनी चाहिए थी लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है।डेविड वॉर्नर का पूरा बयानकेन विलियमसन को लेकर वॉर्नर ने कहा कि गेम को एंकर देने के लिए उनको लाना अहम था और वह स्ट्राइक को रोटेट करते रहे। स्पिन के खिलाफ वह आगे जाकर वापस अंदर आते हैं। वह अपना गेल प्लान और भूमिका जानते हैं। मैं वास्तव में प्रसन्न हूं कि हम लाइन के उस पार गए। अभिषेक शर्मा एक युवा खिलाड़ी और रोमांचित हैं। हमने उन्हें इस साल गेंदबाजी पर काम करने के लिए कहा था। इस विकेट पर हमें एक मैच और खेलना है और इस विकेट को लेकर हैरानी नहीं है। हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। यह ताजा शुरू करते हुए विकेट लेने पर निर्भर करता है। यही साधारण गेम प्लान है।The comeback is always greater than the setback 🧡#OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 #PBKSvSRH pic.twitter.com/7aZZCFGhkX— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 21, 2021पंजाब किंग्स की टीम पहले खेलते हुए महज 120 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद जवाब में खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर ही मैच जीत लिया। जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और 63 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब की टीम फ्लॉप बल्लेबाजी के कारण चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।