IPL 2021 - 'मुझे चैंपियन बोला जाता है क्योंकि मैं जीतता रहता हूं'

ड्वेन ब्रावो ने आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की
ड्वेन ब्रावो ने आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराकर एक शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुयी दिख रही थी लेकिन बीच के ओवरों में टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम की मैच में वापसी करवाई। टीम की जीत के बाद ब्रावो अपने साथी खिलाड़ी अम्बाती रायडू (Ambati Rayudu) के साथ एक मजेदार बातचीत में शामिल थे। चैट के दौरान, ब्रावो ने समझाया कि उन्हें 'चैंपियन' क्यों कहा जाता है और फिर रायडू को मजाकिया अंदाज में चिढ़ाते हुए भी दिखे।

Ad

आरसीबी की टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की थी और टीम बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी लेकिन ब्रावो ने कप्तान कोहली समेत मैक्सवेल और हर्षल पटेल का विकेट लेते हुए आरसीबी की रन गति को रोक दिया। ब्रावो ने 4 ओवर में 24 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता।

मैच के बाद की बातचीत में रायडू ने ब्रावो से पूछा कि उन्हें 'चैंपियन' निकनेम कैसे मिला। इस पर ड्वेन ब्रावो ने बहुत ही मजाकिया जवाब दिया और इसे सुनकर रायडू भी खुद की हंसी नहीं रोक पाए। ब्रावो ने कहा,

मैंने 'चैंपियन' नाम का गाना गाया और फिर सब मुझे 'चैंपियन' कहने लगे। वे मुझे 'चैंपियन' कहते हैं क्योंकि मैं जीतता रहता हूं। क्या आपने कभी कुछ जीता है ?

ड्वेन ब्रावो और अम्बाती रायडू की बातचीत का वीडियो आईपीएल की आधिकारिक साइट पर देखा जा सकता है, जिसमें इन दोनों ने अन्य चीजों के बारे में भी बात की।

एमएस धोनी ने ड्वेन ब्रावो को अपना भाई बताया

Enter caption
एमएस धोनी और ड्वेन काफी सालों से आईपीएल में साथ खेल रहे हैं

ड्वेन ब्रावो की शानदार गेंदबाजी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने भी प्रतिक्रिया दी। मैच के बाद उन्होंने ब्रावो की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

Ad
ड्वेन ब्रावो पूरी तरह से फिट हैं और ये काफी अच्छी बात है। वो बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहे हैं। मैं उन्हें अपना भाई मानता हूं। हालांकि हमारी हर साल इस बात को लेकर लड़ाई होती है कि क्या उन्हें इतने सारे स्लोअर वन डालने की जरूरत है ? बल्लेबाजों को सरप्राइज कीजिए कि ब्रावो स्लोवर वन के अलावा भी और कुछ डाल सकते हैं। आपको बल्लेबाजों को कंफ्यूज करना है।

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद 14 अंकों के साथ अंकतालिका में नंबर 1 पर पहुंच गयी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications