आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइ़डर्स (KKR) के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एम एस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी की टीम से मुकाबला करना हमेशा मुश्किल होता है और धोनी अपनी टीम को जरूर आईपीएल टाइटल जिताना चाहेंगे।हरभजन सिंह ने बताया कि क्यों चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला कड़ा होता है। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,एम एस धोनी की टीम का सामना करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि ज्यादातर मौकों पर उनकी टीम काफी अच्छी रहती है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास कई बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ी होते हैं और इसी वजह से उनके खिलाफ मैच काफी कड़ा होता है। अगर केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को हराना है तो फिर हमें एक चैंपियन की तरह खेलना होगा।आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम 19 ओवर में 92 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए केकेआर ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया।KolkataKnightRiders@KKRiders𝘈 𝘣𝘦𝘨𝘪𝘯𝘯𝘪𝘯𝘨 𝘰𝘧 𝘴𝘰𝘮𝘦𝘵𝘩𝘪𝘯𝘨 𝘴𝘱𝘦𝘤𝘪𝘢𝘭... 💜💛@RealShubmanGill @chakaravarthy29 @Russell12A @prasidh43 #KKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL20219:00 AM · Sep 21, 20211160104𝘈 𝘣𝘦𝘨𝘪𝘯𝘯𝘪𝘯𝘨 𝘰𝘧 𝘴𝘰𝘮𝘦𝘵𝘩𝘪𝘯𝘨 𝘴𝘱𝘦𝘤𝘪𝘢𝘭... 💜💛@RealShubmanGill @chakaravarthy29 @Russell12A @prasidh43 #KKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL2021 https://t.co/By2dGajaoIकेकेआर को प्लेऑफ में बने रहने के लिए हर मैच जीतना जरूरीकोलकाता नाइट राइडर्स के अगले दो मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें 23 सितंबर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 सितंबर को मैच खेलना है। केकेआर को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर मैच जीतना जरूरी है और ऐसे में सीएसके और मुंबई जैसी टीमों के खिलाफ उनका मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। आगे बढ़ने के लिए उन्हें इन दो चैंपियन टीमों को हराना होगा।