मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को उनके 38वें जन्‍मदिन पर विशेष अंदाज में बधाई दी है।बता दें कि हार्दिक पांड्या ने 2015 में अपना आईपीएल डेब्‍यू लसिथ मलिंगा की उपस्थिति में ही किया था। स्‍टार ऑलराउंडर ने शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम हैंडल पर मलिंगा को उनके 38वें जन्‍मदिन पर बधाई दी।पांड्या ने अपने बेटे अगस्‍तया की क्‍यूट फोटो शेयर की, जिसमें उनकी हेयरस्‍टाइल मलिंगा के समान लग रही है। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक ने पोस्‍ट के साथ कैप्‍शन लिखा, 'जन्‍मदिन की शुभकामनाएं माली। आपके सबसे बड़े फैंस की तरफ से।' View this post on Instagram A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)हार्दिक पांड्या हाल ही में भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर गए थे, जहां उनका प्रदर्शन सराहनीय नहीं रहा था। हार्दिक पांड्या इस समय अपने प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं से घिरे हुए हैं।श्रीलंका दौरे से पहले भी भारतीय ऑलराउंडर का आईपीएल 2021 के पहले चरण में प्रदर्शन खराब रहा था। उन्‍होंने तब 7 मैचों में केवल 52 रन बनाए थे।अब समय है कि हार्दिक पांड्या आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित करें। वैसे, दूसरे चरण की तैयारी के लिए हार्दिक पांड्या अबुधाबी पहुंच चुके हैं।19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला मैच खेला जाएगा। बहरहाल, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या इस समय टीम होटल में एकांतवास में हैं। दोनों के आरटी-पीसीआर टेस्‍ट निगेटिव आएंगे तब वह अभ्‍यास सत्र में शेष स्‍क्‍वाड के साथ जुड़ेंगे।आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस के मुकाबले इस प्रकार हैं:मैच 30: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे, 19 सितंबर, दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम, दुबईमैच 34: मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, शाम 7:30 बजे, 23 सितंबर, शेख जायेद स्‍टेडियम, अबुधाबीमैच 39: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे, 26 सितंबर, दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम, दुबईमैच 42: मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्‍स, शाम 7:30 बजे, 28 सितंबर, शेख जायेद स्‍टेडियम, अबुधाबीमैच 46: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स, दोपहर 3:30 बजे, 2 अक्‍टूबर, शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम, शारजाहमैच 51: राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे, 5 अक्‍टूबर, शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम, शारजाहमैच 55: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, दोपहर 3:30 बजे, 8 अक्‍टूबर, शेख जायेद स्‍टेडियम, अबुधाबी