IPL 2021 में हैट्रिक सेलिब्रेशन के दौरान विराट कोहली को चोट पहुंचाई, हर्षल पटेल ने किया खुलासा

हर्षल पटेल ने मुंबई के खिलाफ हैट्रिक का जोरदार जश्‍न मनाया
हर्षल पटेल ने मुंबई के खिलाफ हैट्रिक का जोरदार जश्‍न मनाया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने हाल ही में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अपनी हैट्रिक पूरी की थी। पटेल ने खुलासा किया है कि हैट्रिक का जश्‍न मनाने के दौरान उन्‍होंने कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) को चोट पहुंचाई थी।

Ad

आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को उस मैच में 54 रन से मात दी थी। हर्षल पटेल ने हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की थी। आरसीबी के 165/6 के स्‍कोर के जवाब में एमआई की टीम 111 रन पर ऑलआउट हुई थी।

हैट्रिक पूरी करने के बाद हर्षल पटेल ने दौड़ते हुए इसका जोशीला जश्‍न मनाया। कप्‍तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज गेंदबाज के करीब थे, जिन्‍हें कुछ घाव लगे हैं।

हर्षल पटेल ने बताया कि उनकी हैट्रिक के बाद कुछ खिलाड़‍ियों को नुकसान हुआ। यह पूछने पर कि सिराज का पैर ठीक है तो हर्षल पटेल मुस्‍कुराए और कहा, 'हां सिराज का पैर ठीक है। जश्‍न पूरा करने के बाद सबसे पहले मैंने उससे यही पूछा था। अच्‍छी बात है कि वह ठीक है। हैट्रिक सेलिब्रेशन के दौरान विराट कोहली की जांघ पर खरोच आ गई थी, तो मुझसे कुछ नुकसान जरूर हुआ।'

बहरहाल, हर्षल पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय स्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने को दिया। उन्‍होंने कहा, 'परिस्थिति के हिसाब से ढलना हमेशा मेरे खेल का हिस्‍सा रहा। मैंने बहुत अच्‍छे से विभिन्‍न परिस्थितियों में खुद को ढाला है। यह ऐसी चीज है, जिस पर मुझे गर्व है।'

हर्षल पटेल के पास इस समय पर्पल कैप है क्‍योंकि वह आईपीएल 2021 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यह पूछने पर कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए कुछ बदलाव किया तो पटेल ने कहा, 'यहां के मैदान बड़े हैं और पिच धीमी है, तो मुझे यहां गेंदबाजी करना रास आ रहा है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरी मानसिकता नहीं बदली। मेरी सोच नहीं बदली। परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए मानसिक रूप से खुद को तैयार किया। मुझे बहुत हद तक पता है कि मुझे किस तरह की गेंदबाजी करना है।' र्हाल पटेल ने आईपीएल 2021 में अब तक 23 विकेट लिए हैं।

हर्षल पटेल ने ड्रेसिंग रूम की बातचीत का खुलासा किया

आरसीबी की टीम इस समय अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर है और उसका प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की करना बाकी है। ड्रेसिंग रूम में हुई बातचीत का पटेल ने खुलासा किया।

हर्षल पटेल ने कहा, 'यह कहना आसान है कि अंक तालिका पर ध्‍यान नहीं दो। इस पर ध्‍यान देना सही लगता है। दिन के अंत में इससे कुछ नहीं मिलता है। ड्रेसिंग रूम में बातचीत हुई कि प्रक्रिया और अपने खेलने के ब्रांड पर ध्‍यान देना है। हमने पिछले दो मैचों में कैसा प्रदर्शन किया। हमें उम्‍मीद है कि सही नतीजे मिलेंगे।'

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications