राशिद खान ने अपने सबसे यादगार IPL प्रदर्शन का खुलासा किया

राशिद खान
राशिद खान

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्‍टार राशिद खान ने 2018 में क्‍वालीफायर 2 में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ किया गया प्रदर्शन उनके आईपीएल करियर में सबसे यादगार पल है। लेग स्पिनर ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे। उनके प्रदर्शन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंची थी। खान ने बल्‍लेबाजी में भी अपना जलवा दिखाया था और 10 गेंदों में 34* रन की तेजतर्रार पारी खेली थी।

Ad

कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 174 रन के लक्ष्‍य का बचाव करते हुए 14 रन से जीत मिली थी। राशिद खान ने इस मैच को अपना आईपीएल का सबसे यादगार मुकाबला करार दिया और कहा कि वो इसे अपनी जिंदगी में कभी भूल नहीं सकते।

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राशिद खान ने कहा, 'आईपीएल में मेरी कई यादे हैं। एसआरएच में मेरा डेब्‍यू, लेकिन सर्वश्रेष्‍ठ पल, ईडन गार्डन्‍स में केकेआर के खिलाफ मुकाबला कभी नहीं भूल सकता, जिसमें मैंने 3 विकेट लिए, 34 रन बनाए और एक रनआउट किया व हम फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर पाए। वो रात मेरे लिए यादगार थी, जिसमें मैं कभी नहीं भूल पाउंगा।'

Ad

एक समय केकेआर की टीम 93/2 के स्‍कोर पर सुखद स्थिति में थी। हालांकि, राशिद खान ने तबाही मचाई और मिडिल ऑर्डर के लड़खड़ाने से केकेआर 160 रन पर रुक गया। लेग स्पिनर ने क्रिस लिन (48), रॉबिन उथप्‍पा (2) और आंद्रे रसेल (3) को अपना शिकार बनाया था।

IPL 2021 में राशिद खान का प्रदर्शन

2016 से प्रत्‍येक आईपीएल सीजन के प्‍लेऑफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन 2021 में बेहद लचर रहा। आईपीएल 2021 विभिन्‍न कोविड-19 मामले सामने आने के बाद अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दिया गया। 7 मैचों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केवल एक जीत के साथ अंक तालिका में अंतिम स्‍थान पर थी।

हालांकि, राशिद खान का गेंद से प्रदर्शन अच्‍छा रहा। उन्‍होंने 6.14 की इकोनॉमी से 10 विकेट चटकाए थे। लेग स्पिनर से उम्‍मीद है कि वह टूर्नामेंट के दूसरे चरण में टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन करेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी चमत्‍कार की जरूरत है और टीम काफी हद तक अपने लेग स्पिनर राशिद खान पर निर्भर रहेगी।

खबरें हैं कि आईपीएल 2021 की शुरूआत 18-20 सितंबर को यूएई में हो सकती है और इसका समापन टी20 विश्‍व कप से पहले होगा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications