IPL 2021 - "श्रेयस अय्यर के लिए यह स्वीकार करना काफी मुश्किल होगा कि वह टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं हैं"

श्रेयस अय्यर ने कल खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की
श्रेयस अय्यर ने कल खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की

मार्च में लगी चोट के कारण महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कल आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे चरण में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए वापसी की। अय्यर ने अपने पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मैच जिताया। अय्यर की बल्लेबाजी को देखकर काफी लोगों ने इस बात पर निराशा जताई कि चोट के कारण वह टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जगह नहीं बना पाए। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम का भी मानना है कि अय्यर ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अय्यर के लिए इस बात को स्वीकार कर पाना काफी मुश्किल होगा कि उन्हें विश्व कप के लिए नहीं चुना गया है।

Ad

श्रेयस अय्यर मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कंधे की चोट के कारण लम्बे समय तक मैदान से दूर रहे और इसी वजह से उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी गंवानी पड़ी तथा टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया। हालांकि अय्यर ने कल शानदार तरीके से वापसी की और दिल्ली के लिए 41 गेंदों में 47 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

सबा करीम ने खेलनीति के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि अय्यर के पास मौका है कि वह अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित कर सकते हैं कि चयनकर्ताओं ने उन्हें मुख्य टीम में ना चुनकर गलती की है। सबा करीम ने कहा,

चयनकर्ताओं के लिए सबसे पहला नियम यह होना चाहिए कि उनकी याददाश्त कमजोर नहीं होनी चाहिए। दूसरा, उन्हें चयन प्रक्रिया में निरंतरता दिखानी चाहिए। श्रेयस अय्यर के लिए यह स्वीकार करना काफी मुश्किल होगा कि वह टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में, श्रेयस अय्यर टॉप आर्डर में नंबर 1 क्वालिटी वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फिर चोटिल हो गए। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। अचानक, उनका (टी20 विश्व कप के लिए) टीम का हिस्सा नहीं बनना, मुझे लगता है कि यह वास्तव में अनुचित है।

सबा करीम ने चयनकर्ताओं को दी अहम सलाह

सबा करीम ने आगे चयनकर्तओं पर भी तंज कसा था उन्हें सलाह दी कि नए खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के कारण पुराने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा,

आप उन खिलाड़ियों को नहीं भूल सकते जिन्होंने आपके लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। छह महीने पहले वह टीम के बड़े खिलाड़ी थे। सिर्फ इसलिए कि एक नया खिलाड़ी आया है और रन बनाए हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने शीर्ष खिलाड़ी को भूल सकते हैं और बाहर कर सकते हैं जो चोटिल होने से पहले रन बना रहा था। यह (आईपीएल) श्रेयस अय्यर के लिए यह साबित करने का बड़ा मौका है कि चयनकर्ताओं ने उनके साथ जो किया है वह गलत है। और, मुझे यकीन है कि वह जल्द ही भारतीय टी20 टीम में वापसी करेंगे।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले तक श्रेयस अय्यर टी20 में भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में अहम भूमिका निभा रहे थे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ कंधे की चोट की वजह से उन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टी20 विश्व कप की मुख्य टीम में जगह नहीं दी गयी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications