एमएस धोनी (MS Dhoni) रविवार को अपने पुराने रंग में दिखे। धोनी ने बेस्‍ट फिनिशर के टैग को एक बार फिर सही साबित करते हुए चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) को दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) पर 4 विकेट की जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही सीएसके की टीम 9वीं बार आईपीएल (IPL) के फाइनल में पहुंची।40 साल के धोनी इससे पहले अच्‍छे फॉर्म में नहीं चल रहे थे, लेकिन उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ रविंद्र जडेजा से पहले उतरने का फैसला किया और सीएसके को यादगार जीत दिलाई। एमएस धोनी ने टॉम करन की गेंद पर चौका जमाकर सीएसके की जीत पर मुहर लगाई।एमएस धोनी की पारी से उनके करीबी सुरेश रैना काफी खुश हुए। रैना ने अपने कप्‍तान की जमकर तारीफ की। रैना ने ट्वीट किया, 'क्‍या तो फिनिश किया। माही भाई मैं और आप पर विश्‍वास समय के साथ कई गुना बढ़ता गया। टीम को फाइनल में पहुंचाने का आपका ये पल हमेशा याद रखा जाएगा।'Suresh Raina🇮🇳@ImRainaWhat a finish it was! @msdhoni Bhai, my 💛 and belief on you just grows multifold with time! This moment of you taking the team into the finals will be cherished forever! #DhoniFinishesOffInStyle2:30 AM · Oct 11, 2021562957907What a finish it was! @msdhoni Bhai, my 💛 and belief on you just grows multifold with time! This moment of you taking the team into the finals will be cherished forever! #DhoniFinishesOffInStyle https://t.co/84kWyudMYRबता दें कि एमएस धोनी ने केवल 6 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए। धोनी की इस पारी में तीन चौके और एक छक्‍का शामिल रहा। इससे पहले रुतुराज गायकवाड़ (70) और रॉबिन उथप्‍पा (63) ने शतकीय साझेदारी करके सीएसके के लिए मंच तैयार किया था।मेरी पारी अहम थी: एमएस धोनीएमएस धोनी ने इस मैच से पहले अच्‍छी पारियां नहीं खेली थी। जब टीम को सबसे ज्‍यादा जरूरत थी, तब धोनी ने प्रदर्शन करके दिया। उन महत्‍वपूर्ण 18 रन ने सीएसके को 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया।धोनी ने मैच के बाद कहा, 'मेरी पारी बेहद अहम थी क्योंकि दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत है। उन्होंने स्थितियों का बहुत अच्छी तरह फायदा उठाया इसलिए हम जानते थे कि जीत हासिल करना मुश्किल होगा।'सीएसके के कप्‍तान ने आगे कहा, 'मैंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है इसलिए आखिरी तक गेंद को देखना चाहता था और इस पर ध्यान था कि बॉलर क्या कर सकता है। मैं नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था इसलिए ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा था। बल्लेबाजी के दौरान अगर आप ज्यादा सोचते हैं तो आप अपने प्लान को खुद ही खराब कर देते हैं।'धोनी की कोशिश सीएसके के लिए एक और मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनाने की होगी।