आईपीएल का एल क्‍लासिको मैच। दो शक्तिशाली टीमें मुंबई इंडियंस-चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स आमने-सामने। आईपीएल-14 के 27वें मैच में हुई भिड़ंत। शीर्ष क्रिकेटरों में से कुछ खिलाड़ी इस मैच का हिस्‍सा थे और फैंस की आंखें इस मुकाबले पर गड़ी हुई थीं। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता मिला। ओपनर रुतुराज गायकवाड़ा (4) जल्‍दी आउट हुए, लेकिन फाफ डु प्‍लेसिस (50) और मोईन अली (58) ने स्थिति संभाल ली।दोनों ने (108 रन) शतकीय साझेदारी की और विरोधी गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाया। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने मोईन अली को आउट करके सीएसके को दूसरा झटका दिया, लेकिन मुंबई की तब वापसी किरोन पोलार्ड ने कराई। पोलार्ड ने फाफ डु प्‍लेसिस और सुरेश रैना (2) को अपना शिकार बनाकर सीएसके को दबाव में ला खड़ा किया। फैंस को उम्‍मीद थी कि बल्‍लेबाजों के लिए मददगार पिच पर सुरेश रैना धमाका कर सकते हैं।हालांकि, खब्‍बू बल्‍लेबाज क्रीज पर ज्‍यादा देर नहीं टिक सके और जल्‍दी आउट होकर डगआउट लौट गए। रैना की कोशिश मिड विकेट बाउंड्री को क्‍लीयर करने की थी, लेकिन वह क्रुणाल पांड्या को आसान कैच थमा बैठे। रैना का लापरवाही भरा शॉट रहा क्‍योंकि एक गेंद पहले ही डु प्‍लेसिस का विकेट गिरा था। ऐसे में रैना अगर क्रीज पर कुछ समय बिता लेते तो फिर खुलकर मनचाहे शॉट्स लगा सकते थे। सीएसके ने 12 गेंदों के अंदर अपने शीर्ष तीन विकेट गंवा दिए थे।सुरेश रैना का आईपीएल 2021 में प्रदर्शनयाद दिला दें कि सुरेश रैना निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 में हिस्‍सा नहीं लिया था। इसके बाद आईपीएल 2021 में सुरेश रैना ने धमाकेदार शुरूआत की और अर्धशतक जमा दिया। हालांकि, बाएं हाथ के बल्‍लेबाज का मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक ये ही एकमात्र यादगार प्रदर्शन साबित हुआ। इसके बाद से सुरेश रैना ज्‍यादा रन नहीं बना पाए हैं।बता दें कि सुरेश रैना अधिकांश चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए नंबर-3 पर खेलते हुए आए हैं। अब मोईन अली ने नंबर-3 पर अपनी जगह स्‍थापित कर ली है। चौथे नंबर पर सुरेश रैना संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। रैना ने अब तक 6 पारियों में 123 रन बनाए हैं, जो उनके जैसे क्षमतावान खिलाड़ी के रूप से अच्‍छे आंकड़ें नहीं हैं। फैंस ने भी सुरेश रैना को लापरवाही भरा शॉट खेलने के लिए जमकर लताड़ लगाई।देखें ट्विटर रिएक्‍शंसPichli baar Suresh Raina ka balcony छीना tha aur iss bar 3 number ka spot.— Govind Parashar (@GovindParashhar) May 1, 2021Suresh raina shouldn't play even IPL , worst cricketer— . (@karthik__sss) May 1, 2021Not sure of @msdhoni continuing next year, but for @ImRaina it's definitely his last year, to all his fans, see as much as you like of him, but there's not much to watch TBH!.. #SureshRaina #MIvCSK #MIvsCSK #MSDhoni— Cricket Insights! (@CricketInsight3) May 1, 2021Suresh raina's that shot is the difference for this match 20 runs margin #CSKvsMI #Raina— Indian (@HarrisSayss) May 1, 2021If you want to understand the phrase “Brainless cricket” just watch Suresh Raina’s dismissal! Is this the turning point? #CSKvMI— Gautam Govitrikar DMD (@Gautaamm) May 1, 2021Why is suresh raina so irrelevant at 34?— SAAD (@Imsaadfarrukh) May 1, 2021