दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने सोमवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 50वें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) को दो गेंदें शेष रहते तीन विकेट से मात दी। दुबई में मैच जीतकर दिल्‍ली की टीम आईपीएल 2021 की अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है।चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 137 रन का लक्ष्‍य दिया था। सीएसके के गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास किया, लेकिन दिल्‍ली को जीत से नहीं रोक सके। इसी के साथ दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम आईपीएल 2021 की अंक तालिका में नंबर-1 बन गई है।137 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दिल्‍ली कैपिटल्‍स को शिखर धवन ने तेजतर्रार शुरूआत दिलाई। फिर सीएसके ने कुछ विकेट लेकर जोरदार वापसी की, लेकिन शिमरोन हेटमायर ने दिल्‍ली को जीत दिलाकर ही दम लिया।चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को मात देने के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ी काफी खुश नजर आए। डेब्‍यू करने वाले रिपल पटेल ने ड्रेसिंग रूम में दिग्‍गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के ट्रेडमार्क जश्‍न की नकल की।यहां देखें क्लिपDelhi Capitals@DelhiCapitalsEcstatic players and #CR7 celebrations as DC occupied the 🔝 of the table last night 😍🎥 | Let us take you straight into the dressing room 💙#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvCSK11:30 AM · Oct 5, 202167337Ecstatic players and #CR7 celebrations as DC occupied the 🔝 of the table last night 😍🎥 | Let us take you straight into the dressing room 💙#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvCSK https://t.co/SsTR2gauptमार्कस स्‍टोइनिस और कगिसो रबाडा ड्रेसिंग रूम में जोर का ठहाका लगाते हुए नजर आए जबकि अक्षर पटेल अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का मजाक उड़ाते हुए नजर आए। दिल्‍ली कैपिटल्‍स खिताब के करीब पहुंच चुकी है। इस समय उसके 13 मैचों में 20 अंक हैं।हमने लक्ष्‍य का पीछा करने को अपने लिए मुश्किल बनाया: ऋषभ पंतदिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम लक्ष्‍य का पीछा करते समय फ्रंटफुट पर थी जब आखिरी पांच ओवर में उसे 38 रन की दरकार थी। हालांकि, सुपरकिंग्‍स ने नियमित अंतराल में विकेट लेकर जोरदार वापसी की। मगर शिमरोन हेटमायर (28*) ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को जीत दिलाकर दम लिया।मैच के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने कहा कि टीम की जीत कड़ी लड़ाई के बाद मिली।ऋषभ पंत ने कहा, 'बर्थडे प्रेजेंट नहीं, मुश्किल मैच था। हमने इसे अपने लिए कठिन बना दिया। अंत में, अगर हम जीते तो सब ठीक है।' दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी।