IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने शूटिंग रेंज में अपने हाथ आजमाए, देखें वीडियो

युजवेंद्र चहल ने शूटिंग रेंज में हाथ आजमाए
युजवेंद्र चहल ने शूटिंग रेंज में हाथ आजमाए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शुक्रवार को यूएई में कुछ समय शूटिंग रेंज में बिताया। चहल ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया और कैप्‍शन लिखा, 'मेरा लक्ष्‍य तय है।'

Ad
Ad

इसी पोस्‍ट में युजवेंद्र चहल ने रेंज के अपने कुछ और फोटो भी पोस्‍ट किए हैं। एक फोटो में दिख रहा है कि चहल ने अपने लक्ष्‍य को पकड़ रखा है, जिसमें नजर आ रहा है कि वह राइफल के साथ काम कर रहे हैं।

चहल के अधिकांश शॉट बीच में लाल घेरे में केंद्रित थे, यह साबित करते हुए कि वह अपनी गेंदबाजी से ज्यादा सटीक थे। मुंबई इंडियंस के स्पिनर जयंत यादव ने चहल के पोस्‍ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मिनी 14', और शूटिंग टार्गेट का इमोजी शेयर किया।

युजवेंद्र चहल ने खोई हुई लय हासिल की

युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी में काफी संघर्ष कर रहे थे। आईपीएल 2021 के पहले हाफ में भी लेग स्पिनर का प्रदर्शन उम्‍मीद के मुताबिक अच्‍छा नहीं था। युजवेंद्र चहल को उनके खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा और इस साल 17 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्‍व कप के लिए भारतीय टीम में उन्‍हें जगह नहीं मिली।

हालांकि, युजवेंद्र चहल ने कड़ी मेहनत की और यूएई चरण में अपना फॉर्म हासिल किया। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में चहल ने आरसीबी के चार मैचों में सात विकेट लिए।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पिछले मैच में युजवेंद्र चहल को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्‍होंने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए थे। चहल ने महिपाल लोमरोर और लियाम लिविंगस्‍टोन के महत्‍वपूर्ण विकेट लिए और रॉयल्‍स की रनगति पर लगाम लगाई। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने इस मुकाबले में तेज शुरूआत करते हुए केवल 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर स्‍कोरबोर्ड पर 100 रन टांग दिए थे।

युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में 11 मैचों में 11 विकेट लिए हैं और उम्‍मीद की जा रही है कि आरसीबी को प्‍लेऑफ में पहुंचाने के लिए चहल महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications