"आंद्रे रसेल के कंधे में थोड़ी सूजन थी", केकेआर के हेड कोच ने किया खुलासा

आंद्रे रसेल को आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी
आंद्रे रसेल को आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने बुधवार को खुलासा किया कि आंद्रे रसेल (Andre Russell) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मैच के आखिरी पलों में 100 प्रतिशत फिट नहीं थे।

Ad

12वें ओवर में केकेआर के ऑलराउंडर ने बाउंड्री पर डाइव मारी और उन्‍हें दाएं हाथ के कंधे में कुछ तकलीफ हुई। वेंकटेश अय्यर को रसेल के कोटे का एक ओवर आखिरी में करना पड़ा।

मैकुलम ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'रसेल बाउंड्री की तरफ दौड़ रहे थे और डाइव लगाई थी। दुर्भाग्‍यवश उनके कंधे में झटका पड़ा। उनके कंधे में सूजन आई। मगर रसेल तो रसेल हैं। वो तब भी कोशिश कर रहा था कि काम पूरा कर सके, जबकि करने में सफल नहीं हो रहा था। कम स्‍कोर वाले मैचों में ऐसी चीजें हो जाती हैं।'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स को 3 विकेट से मात देकर आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज की।

आरसीबी के वनिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने केकेआर को 128 रन पर रोक दिया था। फिर आरसीबी के निचले क्रम के बल्‍लेबाजों ने उपयोगी योगदान देकर टीम को जीत दिलाई।

मैकुलम ने कहा, 'मुझे मैच के दौरान टीम के इरादे बहुत पसंद आए। मेरे ख्‍याल से इरादे शानदार थे। आपको इस तथ्‍य का समर्थन करना था कि आपने अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज खिलाया है और आपने लंबी बल्‍लेबाजी ईकाई खिलाई है। आप ऑलआउट नहीं होना चाहते हैं।'

मैकुलम ने कहा, 'ईमानदार से कहूं तो मुझे लगा कि आज भाग्‍य हमारे साथ नहीं था। हर बार हम जैसे ही आक्रामक विकल्‍प की ओर रुख करते तो कोई फील्‍डर या चीजें हमारे पक्ष में नहीं होती। ऐसा कभी हो जाता है। मगर मैं हमारी टीम से इसी तरह के इरादे की उम्‍मीद रखता हूं क्‍योंकि इससे हमें पिछले साल अच्‍छे नतीजे मिले थे। हमने नीलामी में जिस तरह टीम स्‍थापित की थी और जैसे खिलाड़ी चुने, यह उन्‍हें जंचता है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications