"उसे तेज गेंद करते और विकेट लेते हुए देखना खुशी है", भुवनेश्‍वर कुमार ने युवा तेज गेंदबाज की तारीफ की

भुवनेश्‍वर कुमार ने युवा उमरान मलिक की जमकर तारीफ की (फोटो साभार- आईपीएल)
भुवनेश्‍वर कुमार ने युवा उमरान मलिक की जमकर तारीफ की (फोटो साभार- आईपीएल)

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने रविवार को अपने साथी तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की जमकर तारीफ की। भुवी ने कहा कि उमरान को तेज गेंद करते देखना आनंद की बात है।

Ad

भुवनेश्‍वर कुमार (22/3) और उमरान मलिक (28/4) ने मिलकर पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) को 151 रन पर ऑलआउट किया। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट से जीता।

उमरान मलिक के बारे में पूछने पर भुवनेश्‍वर कुमार ने मजाकिया लहजे में कहा, 'उमरान से ज्‍यादा मेरी मदद बल्‍लेबाज कर रहे हैं, जो मुझे यह सोचकर निशाना बना रहे हैं कि मैं धीमी गेंदें डालता हूं।'

भुवी ने आगे कहा, 'मगर उसे तेज गेंद करते और विकेट लेते देखना आनंद है। उम्‍मीद है कि मेरे बाद कोई विकेट लेने के मामले में आगे हो, बाउंड्री खाने में नहीं।'

भुवनेश्‍वर कुमार ने रविवार को तीसरे ओवर में पंजाब किंग्‍स के ओपनर शिखर धवन को आउट करके सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार शुरूआत दिलाई।

भुवनेश्‍वर कुमार ने कहा, 'वहां गेंद बिलकुल स्विंग नहीं हो रही थी तो मेरा ध्‍यान बैक ऑफ द लेंथ गेंद डालने पर था। शिखर के खिलाफ यही मेरी योजना थी क्‍योंकि मुझे पता था कि वो आगे बढ़कर बाउंड्री जमाने का प्रयास करेगा। मेरा ध्‍यान सख्‍त लेंथ पर गेंदबाजी करके बल्‍ले का ऊपरी हिस्‍सा खोजना था और भाग्‍यवश ऐसा ही हुआ। मैं अपनी फील्डिंग की सजावट के हिसाब से गेंदबाजी करने पर ध्‍यान लगा रहा था।'

भुनवेश्‍वर कुमार ने कहा, 'मेरी कोशिश बल्‍लेबाज की कमजोरी पर गेंदबाजी करने की थी या फिर मैदान में फील्डिंग की सजावट को देखकर। विकेट और मेरी शैली वो चीजें हैं, जिस पर मैं ध्‍यान दे रहा था।'

जल्‍दी विकेट गंवाना पड़ा भारी: शिखर धवन

वहीं मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्‍स की कमान संभालने वाले शिखर धवन ने बताया कि जल्‍दी विकेट गंवाने से उनकी टीम को नुकसान हुआ।

धवन ने कहा, 'मयंक के हाल बेहतर हैं और वह अगले मैच के लिए तैयार रहेगा। हम 30-40 रन पीछे रह गए और बहुत विकेट गंवा दिए, जिसने हमें मैच में पीछे धकेल दिया। शुरूआती विकेटों गिरने के बाद हमें स्थिति संभालने की जरूरत थी।'

धवन ने आगे कहा, 'मिडिल ऑर्डर में थोड़ा संभले, लेकिन जल्‍दी विकेट से नुकसान हुआ। विकेट में अतिरिक्‍त उछाल थी, जिसमें हमें ढलने में देरी हो गई। बल्‍लेबाजों से यही बात हुई थी कि 13-14 ओवर तक विकेट बचाना है। गेंदबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications