डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) में आने के बाद कुछ अच्छी पारियां खेली है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ भी वॉर्नर ने कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने नाबाद 92 रन बनाते हुए दिल्ली को मजबूत स्कोर तक पहुँचने में सफलता दिलाई। वॉर्नर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया और उन्होंने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।डेविड वॉर्नर ने कहा कि यह काफी अच्छा विकेट है और यहाँ मैंने सफलता भी हासिल की है। यहाँ मुंबई में नमी के साथ चुनौती है और मैं बैक एंड में पक गया था। दूसरे छोर पर रोवमैन का होना अद्भुत था। मुझे अतिरिक्त प्रेरणा की आवश्यकता नहीं थी, हमने देखा है कि पहले क्या हुआ था। यह जीत हासिल करना अच्छा था।आगे उन्होंने स्विच हिट को लेकर कहा कि मैंने सोचा था कि भुवनेश्वर कुमार यॉर्कर गेंद डालने वाले हैं। यह वाइड थी और मैंने मुड़ने का प्रयास किया। कुछ समय पहले जोस (बटलर) ने ऐसा किया था। मैंने नेट्स पर अभ्यास किया था और आप ऐसे शॉट जड़ने का प्रयास करते हैं। मैंने पॉवेल को कहा कि मैं रन आउट हो जाऊं तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन दो रन के लिए भागूँगा, मैं खुश हूँ कि उन्होंने गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया।Delhi Capitals@DelhiCapitalsUnbeaten at the Brabourne so far and HOW #YehHaiNayiDilli | #IPL2022 | #DCvSRH#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals25830Unbeaten at the Brabourne so far and HOW 🔥#YehHaiNayiDilli | #IPL2022 | #DCvSRH#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals https://t.co/rZEmmOMAO2गौरतलब है कि दिल्ली ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 207 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए हैदराबाद की टीम 186 रनों का स्कोर हासिल कर पाई। इस तरह दिल्ली ने मैच अपने नाम कर लिया। डेविड वॉर्नर ने दिल्ली के लिए 58 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। दिल्ली के लिए यह जीत ज़रूरी थी और उन्होंने इसे हासिल भी कर लिया। प्लेऑफ़ की दौड़ में दिल्ली अभी बनी हुई है।