मैं चाहता हूं कि जॉनी बेयरेस्टो पंजाब किंग्स के लिए ओपन करें, सीएसके के पूर्व स्पिनर का बयान

जॉनी बेयरेस्टो (Photo Credit - IPLT20)
जॉनी बेयरेस्टो (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बेयरेस्टो को अपनी टीम के लिए ओपन करना चाहिए क्योंकि वो पावरप्ले में काफी खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं।

Ad

पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर का परफॉर्मेंस इस आईपीएल सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। केवल शिखर धवन ने ही अच्छी पारियां खेली हैं, बाकी बल्लेबाज उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जॉनी बेयरेस्टो ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है लेकिन वो ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं। बेयरेस्टो के बल्ले से अभी तक छह मैचों में 13.17 की औसत से केवल 79 रन ही आए हैं। इससे पता चलता है कि उनका फॉर्म कितना खराब रहा है।

जॉनी बेयरेस्टो पावरप्ले में काफी खतरनाक हो सकते हैं - इमरान ताहिर

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान इमरान ताहिर ने कहा कि मयंक अग्रवाल को पूरा टाइम लेकर खेलना चाहिए और जॉनी बेयरेस्टो को ओपन करना चाहिए। उन्होंने कहा,

मयंक अग्रवाल एक ऐसे प्लेयर हैं जो निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करते हैं लेकिन कई बल्लेबाजों को इस साल रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। हालांकि मुझे लगता है कि मयंक अग्रवाल को खुद पर भरोसा जताना चाहिए। उन्हें क्रीज पर और वक्त बिताना चाहिए और पॉजिटिव तरीके से खेलना चाहिए ताकि वो अपना फॉर्म हासिल करें। मेरे हिसाब से वो केवल एक बड़ी पारी दूर हैं। मैं चाहता हूं कि जॉनी बेयरेस्टो ओपन करें क्योंकि पावरप्ले में वो काफी शानदार बल्लेबाजी करते हैं। मज़ांसी सुपर लीग में उन्होंने पावरप्ले में ही काफी ज्यादा रन बनाए थे।

आईपीएल 2022 में आज पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उन्हें ये मैच जीतना जरूरी होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications