केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ हुई कार्रवाई, अहम वजह आई सामने

Nitesh
केएल राहुल फील्डिंग के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
केएल राहुल फील्डिंग के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और दिग्गज बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के खिलाफ आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने को लेकर कार्रवाई हुई है। इन दोनों ही प्लेयर्स ने अपनी गलती मान ली है।

Ad

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। केएल राहुल ने लेवल 1 अफेंस के तहत अपनी गलती मान ली और सजा भी स्वीकार कर ली है।

वहीं मार्कस स्टोइनिस ने जोश हेजलवुड के खिलाफ आउट होने के बाद अंपायर के प्रति अपना गुस्सा दिखाया था और इसी वजह से उन्हें भी वॉर्निंग दी गई है। हालांकि मार्कस स्टोइनिस इस मामले में लकी रहे कि उनके खिलाफ कोई जुर्माना नहीं लगाया गया। अगर आगे वो इस तरह की गलती करते हैं तो उनके ऊपर भी फाइन लगाया जा सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स को आरसीबी के खिलाफ मिली हार

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया। आरसीबी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 96 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी।

आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मैच के अहम लम्हों में मार्कस स्टोइनिस का विकेट लेकर उन्होंने मैच का रुख ही पलट दिया। इस जीत के बाद आरसीबी प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications