"मानसिक तौर पर खुश होने के कारण शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं कुलदीप यादव"- पूर्व इंग्लिश दिग्गज का बड़ा बयान

Neeraj
इस सीजन बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं कुलदीप (Photo Credit: IPL)
इस सीजन बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं कुलदीप (Photo Credit: IPL)

पूर्व इंग्लिश स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) का मानना है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरह से जो सपोर्ट मिल रहा है उसी का परिणाम है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलदीप वर्तमान सीजन में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं फिलहाल पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं।

Ad

इंग्लिश दिग्गज स्वान का मानना है कि कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के पीछे उनका मानसिक रूप से आश्वस्त होना है। स्वान के मुताबिक कुलदीप वर्तमान सीजन में अधिक आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में स्वान ने कहा,

उनका शारीरिक हाव-भाव, आत्मविश्वास और दबदबा सुधरा हुआ दिख रहा है। वह कॉन्फिडेंट लग रहे हैं और विकेटों में गेंदबाजी कर रहे हैं। जब आप किसी बल्लेबाज या गेंदबाज को देखते हैं जो अपने खेल के टॉप पर है तो आप उसके टेक्निकल साइड को देखकर पता लगाने की कोशिश करते हैं कि क्या बदला है। हालांकि, कुछ मौकों पर यह मानसिक चीज होती है और इससे ही बढ़िया चीज निकलती है। मेरे हिसाब से कुलदीप जैसे गेंदबाज पर इसका अधिक असर पड़ा है। वह सालों से बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं और आप इतनी जल्दी अच्छे या बुरे नहीं बन जाते हैं।

"IPL में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारत की टी20 टीम में वापस आ सकते हैं कुलदीप"- गावस्कर

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी कुलदीप यादव की तारीफ की है और कहा है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके वह भारतीय टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं। गावस्कर ने कहा,

वह अहम मौकों पर विकेट ले रहे हैं और उनके लगातार विकेट लेने का मतलब है कि वह उनकी भारतीय टी20 टीम में वापसी की उम्मीदें भी काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। बाएं हाथ का यह स्पिनर काफी शानदार गुगली फेंकता है। पहले संभवतः वह थोड़ी धीमी गेंदबाजी करते थे, लेकिन अब वह इतने तेज हो गए हैं कि उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना कठिन हो गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications