"हैरान था कि डेविड वॉर्नर इतने सस्ते में मिल गए"- दिल्ली कैपिटल्स के मालिक का आया बड़ा बयान 

डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है
डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के पहले दिन का समापन हो चुका है। पहले दिन कई खिलाड़ियों को बड़ी धनराशि हाथ लगी, वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी फ्रेंचाइजी को काफी अच्छे दाम में मिल गए। इन्हीं में से एक नाम ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का रहा। ऑक्शन में वॉर्नर को उनकी पहली आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली (Delhi Capitals) ने खरीदा है। दिल्ली ने वॉर्नर को 6.25 करोड़ में ही खरीदने में कामयाबी हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने आश्चर्य जताया कि वॉर्नर के लिए बोली ज्यादा ऊपर नहीं गयी।

Ad

वॉर्नर को पिछले सीजन सनराइज़र्स हैदराबाद ने सबसे पहले कप्तान के पद से हटाया था और इसके बाद बाद उन्हें प्लेइंग XI से भी बाहर का रास्ता दिखाया था। हालांकि, इसके बाद वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जबरदस्त फॉर्म दिखाई और अपने देश को पहली बार यह ख़िताब जीत ने में कामयाबी दिलाई।

पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की जोड़ी को लेकर उत्साहित हूं - पार्थ जिंदल

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अगले सीजन के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के रूप में एक बहुत ही आक्रामक ओपनिंग जोड़ी होगी और इस जोड़ी को देखने के लिए पार्थ जिंदल भी उत्साहित हैं।

वॉर्नर को लेकर जिंदल ने कहा,

मुझे लगता है कि हम थोड़े हैरान थे कि उनके लिए प्राइस बहुत अधिक नहीं गया। वह पहले भी दिल्ली के लिए खेल चुके हैं और हम उन्हें लेकर काफी उत्साहित हैं। पृथ्वी और वॉर्नर के रूप में, हमारे पास एक शक्तिशाली ओपनिंग जोड़ी है। पावरप्ले देखने लायक होगा और हम आईपीएल के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते।

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर का नाम 10 मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल था। इस खिलाड़ी के लिए सबसे पहले बोली दिल्ली ने ही लगाई थी लेकिन उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी मैदान में उतर गयी और बाद में मुंबई इंडियंस ने भी दिलचस्पी दिखाई। हालांकि दिल्ली लगातार बोली लगती रही और उन्हें 6.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications