राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने खुलासा किया है कि वह हर दिन अपने खेल में कठिन परिश्रम करते हुए एक प्रतिशत सुधार करने का प्रयास करते हैं। आईपीएल 2008 की विजेता टीम ने इस खिलाड़ी को पिछले सीजन शानदार खेल दिखाने की वजह से मेगा ऑक्शन से पहले 4 करोड़ में रिटेन किया था।जायसवाल उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपने ऊपर दिखाए गए फ्रेंचाइजी के भरोसे को सही साबित करें और आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करें। यह युवा खिलाड़ी इस समय मुंबई है और आईपीएल 2022 के लिए टीम के ट्रेनिंग कैंप में कड़ी मेहनत कर रहा है।राजस्थान रॉयल्स के द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किये गए वीडियो में यशस्वी जायसवाल ने ट्रेनिंग के दौरान अपने माइंडसेट को लेकर कहा,अगर मैं क्रिकेट नहीं खेलता, तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूंगा। मेरे लिए, खेलना जारी रखना महत्वपूर्ण है। सुबह उठकर अभ्यास करें और कौशल का सम्मान करते रहें। मैं बस ऐसे ही बैठना नहीं चाहता। हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए। कोशिश करते रहना चाहिए। अगर हम कड़ी मेहनत करते रहें तो कोई भी हमें हरा नहीं सकता। मैं यही करता रहता हूं। मैं हर दिन कम से कम 1% अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करता हूं। View this post on Instagram Instagram Postजायसवाल ने पिछले सीजन 10 मैचों में 24.90 के औसत और 148.21 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए थे।यशस्वी जायसवाल एक शानदार और साहसी खिलाड़ी हैं - कुमार संगकाराराजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर कुमार संगकारा ने हाल ही में युवा यशस्वी जायसवाल की प्रशंसा की थी। उन्होंने जायसवाल को जबरदस्त साहस और दृढ़ संकल्प वाला खिलाड़ी बताया था। रेड बुल द्वारा आयोजित क्लब हाउस सेशन के दौरान संगकारा ने कहा,मैं किसी एक खिलाड़ी को नहीं चुनूंगा लेकिन हमारे पास कुछ बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं। उन सभी में काबिलियत है। हमने पिछले सीजन देखा कि यशवी क्या कर सकता है, हम अभी भी उसके साथ मेहनत कर रहे हैं। वह बहुत ही रोमांचक और एक ऐसा व्यक्ति है जिसके पास जबरदस्त साहस और दृढ़ संकल्प है। वह प्रतिबद्ध है और कड़ी मेहनत करता है। वह हर समय सीखना चाहता है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम यशस्वी से मिले और उन्हें अपने स्क्वाड में रखा।