रवि शास्त्री ने रविंद्र जडेजा की कप्तानी में सीएसके की लगातार हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

रवि शास्त्री, एम एस धोनी और रविंद्र जडेजा
रवि शास्त्री, एम एस धोनी और रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आईपीएल (IPL) में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में सीएसके (CSK) की लगातार हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लगातार दो हार के बाद जडेजा इस वक्त दबाव में हैं। रवि शास्त्री के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के किसी ना किसी एक ओपनर को लगातार बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को आगे ले जाना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

Ad

दरअसल आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने शुरूआती दोनों ही मुकाबले हार गई है। पहले मैच में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा। पहले मुकाबले में टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही तो दूसरे मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।

दोनों ओपनर्स का रन ना बनाना सीएसके के लिए बड़ी समस्या है - रवि शास्त्री

रवि शास्त्री के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनर्स का परफॉर्म करना जरूरी है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

जब दोनों ही ओपनर परफॉर्म ना करें तो ये चिंता का विषय है। किसी एक सलामी बल्लेबाज का जितना जल्द हो सके फॉर्म में आना जरूरी है क्योंकि टीम दो मैच हार चुकी है। कप्तान नया है और वो दबाव में है। एम एस धोनी भले ही फॉर्म में हैं लेकिन अगर सलामी बल्लेबाज रन नहीं बनाएंगे तो टीम को आगे मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ऋतुराज गायकवाड़ को खुद को थोड़ा समय देना चाहिए। वो गेंद को काफी अच्छी तरह से टाइम करते हैं, इसलिए उन्हें स्लो स्टार्ट लेकर पारी को आगे बढ़ाना चाहिए।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स से है और टीम इस मैच में जरूर जीत हासिल करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications